scorecardresearch
 

अमेरिकी सहयोगी जॉर्डन ने उत्तर कोरिया से तोड़े संबंध

नवंबर में अमेरिका ने सभी देशों को उत्तर कोरिया के साथ अपने कारोबारी और राजनयिक संबंध खत्म करने का अनुरोध किया था.

Advertisement
X
उत्तर कोरियाई तानाशाह
उत्तर कोरियाई तानाशाह

Advertisement

अमेरिकी सहयोगी जॉर्डन ने गुरुवार को अपने मित्र की नीतियों के मुताबिक उत्तर कोरिया के साथ अपना राजनयिक संबंध खत्म कर दिया है. इस फैसले के कुछ महीने पहले अमेरिका के क्षेत्रीय सहयोगी कुवैत, कतर और संयुक्त अरब अमीरात ने भी इसी तरह के कदम उठाए थे.

बता दें कि नवंबर में अमेरिका ने सभी देशों को उत्तर कोरिया के साथ अपने कारोबारी और राजनयिक संबंध खत्म करने का अनुरोध किया था.

जॉर्डन के सरकारी सोर्स ने स्वीकार किया था कि प्योंगयांग और अम्मन के बीच संबंध कभी भी बहुत मजबूत नहीं थे, लेकिन जॉर्डन के सहयोगियों की नीतियों के अनुरूप अब सारे संबंध खत्म कर दिए गए हैं. सरकार की वेबसाइट के अनुसार, फैसले को शाही हुक्म द्वारा स्वीकृति दी गई.

आपको बता दें कि जॉर्डन को अमेरिका से वित्तीय और सैन्य सहायता मिलती है. अमेरिकी दूतावास के मुताबिक, पिछले साल संयुक्त राज्य अमेरिका ने जॉर्डन की सेना और वायु सेना को 470 मिलियन डॉलर आवंटित किए थे. तीन साल पहले, अमेरिका ने कहा कि यह 2015 से 2017 के बीच सालाना 660 मिलियन डॉलर से 1 अरब डॉलर तक जॉर्डन को कुल अमेरिकी सहायता बढ़ाएगा.

Advertisement

अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात ने कहा था कि उसने उत्तर कोरियाई नागरिकों के लिए वीजा जारी करना बंद कर दिया है. साथ ही प्योंगयांग के साथ संबंधों को डाउनग्रेड कर दिया है.

बता दें कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों के चलते तनाव जारी है. इसी कारण अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर दबाव डालने के लिए संयुक्त राष्ट्र के ज़रिए कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए हैं.

Advertisement
Advertisement