scorecardresearch
 

Opposition in US: ट्रंप ले रहे धड़ाधड़ फैसले लेकिन कहां है अमेरिका का विपक्ष? बाइडेन-कमला हैरिस साइलेंट तो कौन है अब विपक्ष का चेहरा

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी इस समय सत्ता में है. वह सत्तारूढ़ पार्टी का चेहरा हैं जबकि जेडी वेंस उपराष्ट्रपति हैं. DOGE के तौर पर एलॉन मस्क भी मोर्चा संभाले हुए हैं. लेकिन विपक्ष इस परिदृश्य से गायब है. ऐसे में कौतूहल भी बना हुआ है कि अमेरिका में विपक्ष का नेता कौन है? अगर अमेरिका में विपक्ष का नेता है भी तो वह नदारद क्यों हैं?

Advertisement
X
अमेरिका में विपक्ष का नेता कौन है?
अमेरिका में विपक्ष का नेता कौन है?

डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. वह शपथ लेने के बाद से ही हाइपर एक्टिव मोड में हैं और धड़ाधड़ फैसले ले रहे हैं. देश की आंतरिक राजनीति में हलचल मचाने के साथ-साथ उनके फैसले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उथल-पुथल मचाए हैं. पड़ोसी देश कनाडा को 51वां स्टेट बनाए जाने की महत्वाकांक्षा से लेकर टैरिफ वॉर छेड़ने तक वह खुलकर फ्रंटफुट पर राजनीति कर रहे हैं. लेकिन ऐसे में अमेरिका का विपक्ष कहां है?

Advertisement

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी इस समय सत्ता में है. वह सत्तारूढ़ पार्टी का चेहरा हैं जबकि जेडी वेंस उपराष्ट्रपति हैं. DOGE के तौर पर एलॉन मस्क भी मोर्चा संभाले हुए हैं. लेकिन विपक्ष इस परिदृश्य से गायब है. ऐसे में कौतूहल भी बना हुआ है कि अमेरिका में विपक्ष का नेता कौन है? अगर अमेरिका में विपक्ष का नेता है भी तो वह नदारद क्यों हैं?

ऐसे में आपको बता दें कि अमेरिका का पॉलिटिकल स्ट्रक्चर भारत और ब्रिटेन जैसे देशों से थोड़ा अलग है. अमेरिका में पारंपरिक विपक्ष के नेता की कोई अवधारणा नहीं है. अमेरिका में राजनीति दो प्रमुख पार्टियों डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन के ईद-गिर्द घूमती है. यहां पर विपक्ष का नेता व्यक्ति विशेष ना होकर पार्टी विशेष होता है. जैसे- अगर डेमोक्रेटिक पार्टी का राष्ट्रपति है और कांग्रेस में बहुमत है, तो रिपब्लिकन पार्टी विपक्ष में मानी जाएगी. इसी तरह अगर रिपब्लिकन पार्टी का राष्ट्रपति है, तो डेमोक्रेट विपक्ष होते हैं.

Advertisement

अमेरिकी कांग्रेस में दो सदन होते हैं- सीनेट और प्रतिनिधि सभा. हालांकि, जब विपक्ष की बात आती है, तो सीनेट में विपक्ष का नेता माइनॉरिटी लीडर कहलाता है और प्रतिनिधि सभा में भी एक माइनॉरिटी लीडर होता है. ये नेता विपक्षी दल की रणनीति और उनके विधायी कार्यों का नेतृत्व करते हैं. इसी तरह अमेरिकी राजनीति में विपक्ष के नेता की भूमिका कांग्रेस में माइनॉरिटी लीडर्स द्वारा निभाई जाती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement