scorecardresearch
 

ड्रोन हमले में पाक आतंकी नजीर की मौत

पाकिस्तान में हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तानी आतंकवादी सरगना मुल्ला नजीर और पांच अन्य लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X

पाकिस्तान में हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तानी आतंकवादी सरगना मुल्ला नजीर और पांच अन्य लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी वजीरिस्तान के कबायली क्षेत्र में दो मिसाइलें दागी गईं, इस हमले में नजीर और अन्य लोगों की मौत हो गई.

बीते नवम्बर में आत्मघाती हमले में जख्मी हुए नजीर पर अफगानिस्तान में तालिबान और अन्य आतंकवादी संगठनों की मदद के लिए लड़ाके भेजने का आरोप था. मुल्ला नजीर का सहायक रत्ता खान भी इस हमले में मारा गया है.

गुरुवार सुबह अफगानिस्तान सीमा के नजदीक अंगूर ऐडा क्षेत्र में हुए इस ड्रोन हमले का निशाना एक घर था या फिर कार, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. शुरुआत में आई मीडिया रिपोर्ट में नजीर का नाम नहीं था, लेकिन हमले में चार से पांच लोगों के मरने की बात कही गई थी.

Advertisement
Advertisement