अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच में कांटेदार मुकाबला चल रहा है. इस बार के नतीजे जितने दिलचस्प हो रहे हैं, वैसा ही ये चुनाव भी रहा है. 120 साल के इतिहास में ये ऐसा पहला चुनाव है जिसमें सबसे अधिक मतदान हुआ है.
अभी तक की रिपोर्ट्स आई हैं, उनके आधार पर इस बार करीब 16 करोड़ अमेरिकी वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया. जबकि अमेरिका में कुल वोटरों की संख्या 23.9 करोड़ के करीब है. साथ ही अभी ये –डाटा अपडेट हो सकता है क्योंकि वोटों की गिनती जारी है.
अमेरिका में तीन नवंबर को इलेक्शन डे मनाया गया, जिसमें करीब 66.9 फीसदी मतदान हुआ. साल 1900 के बाद अमेरिका में हुए किसी भी चुनाव में हुआ ये सबसे अधिक मतदान है. 1900 के चुनाव में कुल 73.7 फीसदी वोट डाले गए थे.
अगर पिछले चुनावों की बात करें तो 2016 में सिर्फ 56 फीसदी, 2008 में सिर्फ 58 फीसदी ही मतदान हुआ था. इस बार मिनिसोता, माइन दो ऐसे राज्य हैं जहां करीब 80 फीसदी वोट डाले गए, जबकि आयोवा में 78.6 फीसदी वोट डाले गए हैं.
इसके अलावा इस बार जो बाइडेन ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है. अमेरिकी इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को सबसे अधिक वोट मिलने का रिकॉर्ड अब जो बाइडेन के नाम हो गया है. जो बाइडेन को अबतक 7.3 करोड़ वोट मिल चुके हैं. जबकि डोनाल्ड ट्रंप को अबतक 6.96 करोड़ वोट मिल पाए हैं.
हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है साथ ही बराक ओबामा को मिले वोटों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इसके अलावा इस बार अमेरिका में इस बार करीब दस करोड़ वोट मेल इन के जरिए ही डाले गए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.