scorecardresearch
 

US राष्ट्रपति चुनाव: हिलेरी-ट्रंप के बीच पहली बहस आज, टूट सकता है दर्शकों का रिकॉर्ड

माना जा रहा है कि इस बहस को लगभग 10 करोड़ दर्शक लाइव देखेंगे. अगर ऐसा होता है तो ये एक रिकॉर्ड होगा. 1980 में जिमी कार्टर और रोनाल्ड रेगन के बीच जो प्रेजिडेंश‍ियल डिबेट हुआ था, उसे लगभग 8 करोड़ दर्शकों ने देखा था और यही रिकॉर्ड सोमवार को टूटना तय माना जा रहा है.

Advertisement
X
हिलेरी क्लिटंन और डोनाल्ड ट्रंप के पहले प्रेजिडेंश‍ियल डिबेट पर पूरी दुनिया की नजर
हिलेरी क्लिटंन और डोनाल्ड ट्रंप के पहले प्रेजिडेंश‍ियल डिबेट पर पूरी दुनिया की नजर

Advertisement

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहला प्रेजिडेंश‍ियल डिबेट सोमवार को होगा. न्यूयॉर्क में हेम्पस्टीड स्थित होफस्ट्रा यून‍िवर्सिटी में होने वाली इस बहस पर अमेरिका ही नहीं, दुनियाभर की नजरें हैं. लगभग डेढ़ घंटे तक चलने वाली इस बहस का लाइव टेलीकास्ट होगा.

टूट सकता है दर्शकों का रिकॉर्ड
माना जा रहा है कि इस बहस को लगभग 10 करोड़ दर्शक लाइव देखेंगे. अगर ऐसा होता है तो ये एक रिकॉर्ड होगा. 1980 में जिमी कार्टर और रोनाल्ड रेगन के बीच जो प्रेजिडेंश‍ियल डिबेट हुआ था, उसे लगभग 8 करोड़ दर्शकों ने देखा था और यही रिकॉर्ड सोमवार को टूटना तय माना जा रहा है. भारतीय समयानुसार यह बहस मंगलवार को सुबह साढ़े छह बजे होगी.

Advertisement

ट्रंप बोले- बहस से पहले नींद पूरी कर लेना हिलेरी
ट्रंप इस बहस के लिए पहले ही हिलेरी को चैलेंज कर चुके हैं. उन्होंने पिछले हफ्ते फॉक्स न्यूज से बातचीत में कहा था, 'अगर हिलेरी मुझे सम्मान देंगी तो मैं उन्हें उन्हें इज्जत दूंगा.' ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी पर तंज कसते हुए उन्हें इस बहस के लिए अच्छी तरह सोने को कहा था. हिलेरी ने थकाऊ प्रचार अभ‍ियान से एक दिन की छुट्टी ली थी और इस पर ट्रंप ने ट्वीट किया था, ‘हिलेरी क्लिंटन एक बार फिर छुट्टी ले रही हैं. उन्हें आराम की जरूरत है. हिलेरी अच्छी तरह सोना. बहस में मिलते हैं.’

ओपि‍नियन पोल: हिलेरी और ट्रंप में कांटे की टक्कर
पहली प्रेजिडेंश‍ियल बहस से पहले द वॉशिंगटन पोस्ट और एबीसी न्यूज ने ज्वॉइंट पोल कराया. इस पोल के मुताबिक, डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाली हिलेरी (49 फीसदी), ट्रम्प (47 फीसदी) से दो अंक ज्यादा हैं. सभी बड़े चुनावों पर नजर रखने वाले रियलक्लियरपॉलिटिक्स के मुताबिक, चुनावों के नवीनतम औसत में हिलेरी ट्रम्प से ढाई फीसदी अंक से आगे हैं.

वॉश‍िंगटन पोस्ट और न्यूयॉर्क टाइम्स ट्रंप के ख‍िलाफ
अमेरिका के दो बड़े अखबारों ने अपने अपने संपादकीय में कहा है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का अगला राष्ट्रपति नहीं चुना जाना चाहिए क्योंकि वह इस पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं और देशों एवं धर्मों के बारे में बेहद सख्त राय रखते हैं. ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ और ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के संपादकीय बोर्ड ने कहा कि ट्रंप को देश का राष्ट्रपति नहीं चुना जाना चाहिए. ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ ने कहा, ‘इस बात पर बहस की आवश्यकता नहीं है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के लिए उपयुक्त नहीं हैं.’

Advertisement
Advertisement