scorecardresearch
 

कमला हैरिस की जीत के लिए पूजा, अंकल बोले- मानवाधिकार को लेकर उनमें संवेदनशीलता है

कमला हैरिस की जीत के लिए मंगलवार को तमिलनाडु में धर्मासास्था भगवान का दुग्ध अभिषेक किया गया. ग्रामीणों ने बैनर और फ्लेक्स बोर्ड भी लगाए, जिनपर उनके लिए शुभकामनाएं लिखी हुई हैं.

Advertisement
X
तमिलनाडु में कमला हैरिस के लिए पूजा
तमिलनाडु में कमला हैरिस के लिए पूजा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डेमोक्रैटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं कमला हैरिस
  • कमला हैरिस की जीत के लिए मंगलवार को तमिलनाडु में हुई पूजा
  • ग्रामीणों ने कहा- वे प्रार्थना कर रहे हैं कि कमला हैरिस जीतें

तमिलनाडु के गांव थुलासेन्द्रपुरम में डेमोक्रैटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया. चेन्नई से लगभग 350 किलोमीटर दूर इस गांव में हैरिस के नाना पीवी गोपालन रहते थे. पीवी गोपालन का परिवार अब चेन्नई में रहता है.

Advertisement

कमला हैरिस की जीत के लिए मंगलवार को धर्मासास्था भगवान का दुग्ध अभिषेक किया गया. ग्रामीणों ने बैनर भी लगाए हैं,  जिनपर कमला हैरिस के लिए शुभकामनाएं लिखी हुई हैं.

मंदिर के पुजारी ने कहा, "हम उनकी जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं क्योंकि ये हमारे गांव और देश के लिए गौरव की बात होगी." मीडिया से बात करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि वे प्रार्थना कर रहे हैं कि कमला हैरिस चुनाव जीतें. एक ग्रामीण ने कहा, "यह हमारे लिए गर्व का क्षण होगा कि हमारी खुद की गांव की लड़की इतनी ऊंचाइयों पर पहुंची है. हमें उम्मीद है कि वह जीतेंगी और मंदिर में आएंगी."

इधर, इंडिया टुडे से बातचीत में कमला हैरिस के अंकल डॉ. जी बालचंद्रन ने कहा कि उनके अंदर जन सेवा और मानवाधिकारों को लेकर गजब की संवेदनशीलता है. भले ही वो भारतीय मूल की हों, उप-राष्ट्रपति या एक सांसद के तौर पर अगर उन्हें लगता है कि भारत में कुछ ऐसा हो रहा है जिससे मानवाधिकारों का उल्लंघन होता है तो वो स्पष्ट तौर पर अपनी राय रखने से नहीं हिचकेंगी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

धारा-370 के सवाल पर बालचंद्रन ने कहा, कमला धारा- 370 पर जो स्टैंड लेंगी, वो कश्मीर में नागरिकों की आजादी बाधित होने या नेटवर्क कनेक्टिविटी खत्म होने से जुड़ा होगा.

ये भी पढ़ें


Advertisement
Advertisement