अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनावों में पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इलेक्टोरल वोट की जंग में जो बाइडेन काफी आगे निकल गए हैं और अब ट्रंप के लिए मुश्किल बढ़ रही है. इस बीच एक सर्वे सामने आया है जिसमें कोरोना संकट से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में पड़े वोट के रुख के बारे में बताया गया है.
समाचार एजेंसी AP के अनुसार, अमेरिका की जिन काउंटी में कोरोना वायरस ने अपना तांडव सबसे अधिक मचाया था, उन्हीं इलाकों में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में ज्यादा वोट पड़े हैं. करीब 376 काउंटी में जहां कोरोना के केस अधिक थे, ऐसे करीब 93 फीसदी काउंटी में डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन मिला है.
इनमें सबसे अधिक इलाका ग्रामीण है जिन्होंने खुलकर डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में वोट दिया. ये सर्वे उन दावों को बिल्कुल अलग है, जिनमें कहा गया कि कोरोना संकट से निपटने में डोनाल्ड ट्रंप फेल हुए और उसके कारण ही उनकी हार हो रही है.
दरअसल, अमेरिका में कोरोना संकट को लेकर भी एक बहस छिड़ी थी, जिसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है या नहीं इसको लेकर कई धड़े बंट गए थे. ये सर्वे अधिकतर उन काउंटी में किया गया जहां 95 फीसदी से अधिक काउंटिंग पूरी हो गई थी.
सर्वे में कई लोगों ने माना है कि अब कोरोना वायरस कंट्रोल में है, जबकि कुछ ही लोगों का कहना है कि अभी तक कोरोना पर कोई कंट्रोल नहीं हुआ है. हालांकि, इस सर्वे को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है.
बता दें कि इससे पहले भी एक सर्वे आया था जिसमें बताया गया था कि करीब 70 फीसदी अमेरिकी-मुस्लिम वोटरों ने डेमोक्रेट्स उम्मीदवार जो बाइडेन के पक्ष में मतदान किया और सिर्फ 17 फीसदी वोटरों ने डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में मतदान किया.