scorecardresearch
 

US: नतीजों के ऐलान के वक्त कहां थे ट्रंप? व्हाइट हाउस लौटने पर ऐसा था नजारा

डोनाल्ड ट्रंप अभी तक अमेरिकी चुनाव के नतीजे मानने को तैयार नहीं हैं. वो आगे भी इस लड़ाई को लड़ने के संकेत दे चुके हैं. इस बीच चुनाव नतीजों के वक्त डोनाल्ड ट्रंप कहां थे, ये हर कोई जानना चाह रहा है.

Advertisement
X
नतीजों के बाद इस अंदाज में दिखे ट्रंप (रॉयटर्स)
नतीजों के बाद इस अंदाज में दिखे ट्रंप (रॉयटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नतीजों के वक्त गोल्फ खेल रहे थे ट्रंप
  • व्हाइट हाउस लौटने पर बाइडेन समर्थकों ने की नारेबाजी

दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश माने जाने वाले अमेरिका को उसका अगला राष्ट्रपति मिल गया है. चुनावी जंग में डोनाल्ड ट्रंप को मात देकर जो बाइडेन राष्ट्रपति बन गए हैं. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक अपनी हार स्वीकार नहीं की है. वो इस लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में हर कोई ये जानना चाह रहा है कि जब नतीजे आए और नतीजों के आने के बाद ट्रंप क्या कर रहे थे. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप मुश्किल भरे वक्त में अपना पसंदीदा खेल गोल्फ खेल रहे थे. 

जब राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत का ऐलान किया गया, उस वक्त डोनाल्ड ट्रंप वर्जीनिया में अपनी ही गोल्फ प्रॉपर्टी में थे और गोल्फ खेल रहे थे. नतीजों के ऐलान के कुछ वक्त बाद ही डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस वापस आए लेकिन तबतक वहां काफी बड़ी संख्या में लोग पहुंच चुके थे. 

चुनावी नतीजों के ऐलान के बाद से ही व्हाइट हाउस के बाहर जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप दोनों के समर्थक जमा हैं. ट्रंप अपनी द बीस्ट कार में ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ की टोपी पहनकर लौटे, इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया और ट्रंप ने गाड़ी में से हाथ हिलाया. वहीं, जो बाइडेन के समर्थक डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप का पसंदीदा खेल गोल्फ है और वो अक्सर इस खेल के चक्कर में कई बार सुर्खियां भी बटोर चुके हैं. अपने कार्यकाल के दौरान भी अक्सर डोनाल्ड ट्रंप गोल्फ खेलने जाते रहे, जिसकी अमेरिकी मीडिया में काफी आलोचना हुई. 

अब नतीजों के बाद भी अमेरिकी मीडिया डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कस रहा है और कह रहा है कि ट्रंप की जिंदगी में कुछ खास बदलाव नहीं आएगा वो अपने कार्यकाल में भी गोल्फ खेल रहे थे और हारने के बाद भी गोल्फ ही खेलेंगे. 

दूसरी ओर चुनाव जीतने के एक दिन बाद जो बाइडेन न्यू कैस्टल काउंटी स्थित ऐतिहासिक रोमन कैथोलिक चर्च पहुंचे. 77 साल के बाइडेन के साथ उनकी पुत्री एश्ले बाइडेन और पोते हंटर भी साथ थे. बता दें कि जो बाइडेन और कमला हैरिस को अमेरिका का राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति निर्वाचित कर दिया गया है, उनका शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को होगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement