scorecardresearch
 

'समावेशी लोकतंत्र के लिए लड़ रहीं कमला हैरिस...' बहन माया ने दीवाली कार्यक्रम में मांगा समर्थन

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है. इसी बीच शनिवार को कमला हैरिस की बहन माया हैरिस ने स्कॉट्सडेल एरिजोना में एक दीवाली समारोह को संबोधित किया, जहां उन्होंने लोगों से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में वोट डालने की अपील की.

Advertisement
X
अमेरिका में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस.
अमेरिका में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है. इसी बीच शनिवार को कमला हैरिस की बहन माया हैरिस ने स्कॉट्सडेल एरिजोना में एक दीवाली समारोह को संबोधित किया, जहां उन्होंने लोगों से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में वोट डालने की अपील की. यह दीवाली कार्यक्रम भारतीय अमेरिकी नेता सिम्मी सिंह जूनजा ने आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लगभग 100 प्रभावशाली सदस्यों ने भाग लिया.

Advertisement

क्या बोलीं माया हैरिस

इस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान माया हैरिस ने अपनी मां डॉ. श्यामला गोपालन हैरिस को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि साल 1958 में मेरी मां 19 साल की उम्र में अकेले इस देश आईं थीं. माया हैरिस ने कहा कि कमला एक ऐसे समावेशी लोकतंत्र के लिए लड़ रही हैं, जहां चाहे आप कोई भी हों या आप कहीं से भी आते हों लेकिन आपको समान अवसर मिल सकेगा.

जानें क्यों खास है ये कार्यक्रम

इस कार्यक्रम का महत्व केवल प्रतीकात्मक नहीं है. 2020 में एरिज़ोना ने डेमोक्रेट्स को केवल 10,000 वोटों के अंतर से समर्थन दिया, जिससे यह साबित होता है कि एक बैटलग्राउंड राज्य में हर वोट मायने रखता है. सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि इस बार भी मुकाबला कड़ा होगा.

यह भी पढ़ें: 'मैं यहां मां के तौर पर आई हूं...', कमला हैरिस की रैली में मंच पर नजर आईं बेयोंसे, दिया समर्थन

Advertisement

दिवाली कार्यक्रम यह भी दर्शाता है कि हैरिस, भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों को जोड़ना चाहती हैं. इसी बीच राष्ट्रपति बाइडेन 28 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में एक दिवाली समारोह की मेज़बानी करने वाले हैं, लेकिन उस दौरान कमला हैरिस मिशिगन में होंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement