अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की जंग जारी है, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. इस बीच नतीजों पर भारत ने भी खास नजर बनाई हुई है. क्योंकि डेमोक्रेट्स की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस उम्मीदवार हैं जो भारतीय मूल की हैं. और उनका भारत के तमिलनाडु से संबंध है.
तमिलनाडु के तुलासेंतिरापुरम में डेमोक्रेट्स की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस का पुश्तैनी गांव है. यहां उन्हें बधाई देने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं. बता दें कि अभी जो बाइडेन और कमला हैरिस की जोड़ी ही चुनावों में आगे चल रही है.
देखें: आजतक LIVE TV
बता दें कि इससे पहले कमला हैरिस के गांव में उनकी जीत की कामना के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया था. कमला हैरिस की जीत के लिए मंगलवार को धर्मासास्था भगवान का दुग्ध अभिषेक किया गया. ग्रामीणों ने बैनर भी लगाए हैं, जिनपर कमला हैरिस के लिए शुभकामनाएं लिखी हुई हैं.
#USElections2020: Posters wishing success for US vice-presidential candidate Kamala Harris put up in her native village Thulasendrapuram, Tamil Nadu.
— ANI (@ANI) November 5, 2020
Harris is the running mate of US Democratic presidential nominee Joe Biden in the polls. pic.twitter.com/6Dgz59c9qx
कमला हैरिस भारतीय मूल की ऐसी पहली उम्मीदवार हैं जो उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं. अभी तक के नतीजों के मुताबिक, जो बाइडेन और कमला हैरिस की जोड़ी आगे चल रही है.
वोटों की गिनती के बीच कमला हैरिस ने गुरुवार को ट्वीट भी किया है. अमेरिकी लोगों को वोटिंग प्रक्रिया में विश्वास रखना चाहिए. और संविधान के हिसाब से सभी बैलेट गिने जाने चाहिए.
गौरतलब है कि कमला हैरिस के आने से डेमोक्रेट्स के लिए बड़ी संख्या में भारतीय मूल के अमेरिकी वोटरों ने जो बाइडेन का समर्थन किया. चुनाव से पहले ही कई बार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में जुबानी जंग शुरू हो गई थी, ट्रंप का कहना था कि चुनाव जीतने के बाद कमला हैरिस की सुपर बॉस होंगी.