अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और अब डेमोक्रेट्स पार्टी के जो बाइडेन जीत की ओर अग्रसर हैं. अगर कोई चमत्कारिक उलटफेर नहीं होता है तो जो बाइडेन ही अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनेंगे. ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल है कि जो बाइडेन भारत के लिए क्या सोचते हैं और उनके आने वाले वक्त में भारत से कैसे रिश्ते होंगे.
कुछ वक्त पहले जब भारत ने अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया, तब जो बाइडेन ने एक संदेश जारी किया था. जिसमें उन्होंने भारत के साथ संबंधों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए थे.
अपने संदेश में जो बाइडेन ने कहा था, ‘मैंने सीनेटर और उपराष्ट्रपति के तौर पर भारत के साथ काम किया है, मैंने पहले भी कहा था कि अगर अमेरिका और भारत एक गहरे दोस्त बनते हैं तो पूरी दुनिया सुरक्षित हो जाएगी.’
जो बाइडेन ने कहा था कि अगर वो राष्ट्रपति बनते हैं तो वो दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत बनाने की ओर काम करेंगे, दोनों देशों के बीच ट्रेड को बराबरी पर लाएंगे. क्लाइमेट चेंज समेत दुनिया के अन्य अहम मुद्दों पर भी दोनों देश मिलकर आगे बढ़ेंगे.
डेमोक्रेट्स की ओर से उम्मीदवार जो बाइडेन के मुताबिक, बराक ओबामा प्रशासन के दौरान सबसे अधिक भारतीय मूल के लोगों को सरकार में जगह मिली. अब मेरे साथ कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं, ऐसे में वो इस पद पर आने वाली पहली भारतीय मूल की महिला होंगी.
आपको बता दें कि जो बाइडेन कई ऐसे मसलों पर भारत के पक्ष पर बयान दे चुके हैं, जिनको लेकर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने सवाल खड़े किए थे. फिर वो चाहे H-1B वीजा की बात हो, क्लाइमेट चेंज के मसले पर पेरिस समझौते में आने का मसला हो या फिर ट्रेड डील को लेकर सवाल हो. जो बाइडेन ने इन मसलों पर ट्रंप प्रशासन से अलग भारत के साथ चलने की बात कही है.