scorecardresearch
 
Advertisement

US Election LIVE: ट्रंप बोले- बाइडेन को नहीं करना चाहिए प्रेसिडेंसी का गलत दावा

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 नवंबर 2020, 5:52 AM IST

अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव अब कानूनी लड़ाई में फंस चुका है. कई राज्यों में पिछड़ने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोर्ट का रुख किया है, तो वहीं जो बाइडेन समर्थकों से धैर्य रखने के लिए कह रहे हैं. अभी करीब आधा दर्जन राज्यों में काउंटिंग जारी है, जहां लगातार स्थिति बदलती हुई दिख रही है. शुक्रवार शाम तक जो बाइडेन ने जॉर्जिया में भी बढ़त बना ली है. ताजा अपडेट के लिए ब्लॉग के साथ बने रहें...

डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर

हाइलाइट्स

  • अमेरिका में कानूनी लड़ाई में फंसा चुनाव
  • ट्रंप ने कई राज्यों में कोर्ट का रुख किया
  • जॉर्जिया में दोबारा होगी वोटों की गिनती
  • जो बाइडेन ने जॉर्जिया में बनाई थी बढ़त
5:17 AM (4 वर्ष पहले)

बाइडेन को नहीं करना चाहिए प्रेसिडेंसी का गलत दावा- ट्रंप

Posted by :- Bikesh Tiwari

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि बाइडेन को प्रेसिडेंसी का गलत दावा नहीं करना चाहिए. यह दावा मैं भी कर सकता था. उन्होंने साथ ही यह भी कहा है कि कानूनी कार्यवाही अब शुरू हो रही है.

4:46 AM (4 वर्ष पहले)

मतगणना में हो पारदर्शिता- ट्रंप

Posted by :- Bikesh Tiwari

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मतगणना में अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार जो बिडेन से पीछे चल रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव में पिछड़े ट्रंप ने अब मतगणना और इलेक्शन सर्टिफिकेशन में पारदर्शिता की मांग की है. ट्रंप ने कहा है कि वे इस प्रक्रिया का पालन कानून के हर पहलू से करेंगे, जिससे अमेरिका के लोगों को सरकार पर भरोसा.

2:59 AM (4 वर्ष पहले)

हार मानने से ट्रंप खेमे का इनकार

Posted by :- Bikesh Tiwari

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडेन से पीछे चल रहे हैं. जो बाइडेन व्हाइट हाउस तक पहुंचने के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट के जादुई आंकड़े के करीब पहुंच चुके हैं. पेंसिल्वेनिया और जॉर्जिया में आगे चल रहे बाइडेन 270 इलेक्टोरल वोट के जादुई आंकड़े को पार कर जाएंगे, इससे ट्रंप कैंप ने इनकार किया है. ट्रंप कैंप की ओर से कहा गया है कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है.

11:38 PM (4 वर्ष पहले)

बाइडेन पेंसिल्वेनिया में जीते तो राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ

Posted by :- Devang Gautam

जो बाइडेन अगर पेंसिल्वेनिया में जीत जाते हैं तो उनका राष्ट्रपति बनना लगभग तय हो जाए. पेंसिल्वेनिया में 20 इलेक्टोरल वोट हैं. जो बाइडेन को अब तक 253 वोट मिल चुके हैं और वो जादुई आंकड़े से 17 वोट दूर हैं.
 

Advertisement
11:19 PM (4 वर्ष पहले)

'जॉर्जिया में गायब मिलिट्री बैलेट कहां हैं'

Posted by :- Devang Gautam

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर सवाल किया कि जॉर्जिया में गायब मिलिट्री बैलेट कहां हैं? उनका क्या हुआ.
 

10:38 PM (4 वर्ष पहले)

बाइडेन पेंसिल्वेनिया में 9 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Devang Gautam

253 इलेक्टोरल वोट हासिल करने वाले जो बाइडेन पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप से लगभग 9,000 मतों से आगे चल रहे हैं. अगर वो ये बढ़त बनाए रहते हैं तो उन्होंने राज्य के 20 इलेक्टोरल वोट मिलेंगे, जिसके बाद उनका आंकड़ा 273 पर पहुंच जाएगा, जो 270 के जादुई आंकड़े को पार कर जाएगा. जॉर्जिया में मुकाबले कांटे का था. जो बाइडेन बढ़त तो बनाए थे लेकिन ट्रंप भी उनके करीब चल रहे थे. दोनों के बीच फासला कम था, जिसके कारण अधिकारियों को दोबारा काउंटिग कराने का फैसला लेना पड़ा. 

9:42 PM (4 वर्ष पहले)

जॉर्जिया में दोबारा होगी वोटों की गिनती

Posted by :- Devang Gautam

अमेरिका में जारी वोटों की गिनती के बीच एक अहम जानकारी सामने आ रही है. जॉर्जिया में दोबारा वोटों की गिनती होगी. यहां पर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने बढ़त बनाई थी. जॉर्जिया के सचिव ब्रैड रैफेंसपर्गर ने कहा कि जैसे-जैसे हम मतगणना के आखिरी दौर में पहुंच रहे हैं, हम अपने अगले कदमों की ओर देखना शुरू कर सकते हैं. जॉर्जिया में रिकाउंट होगा.

9:14 PM (4 वर्ष पहले)

270 इलेक्टोरल वोट के जादुई आंकड़े के करीब बाइडेन

Posted by :- Devang Gautam

डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले जो बाइडेन 270 इलेक्टोरल वोट के जादुई आंकड़े के करीब हैं. वहीं ट्रंप को पेंसिलवेनिया, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना, एरिजोना में जीत दर्ज करना जरूरी जो बेहद मुश्किल दिख रहा है. इस बीच ट्रंप की टीम ने कई राज्यों में मुकदमेबाजी शुरू कर दी है. ट्रंप की टीम ने छह राज्यों में मुकदमा कर दिया है.चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए सबसे ताज़ा मुकदमा नेवाडा में दर्ज कराया गया है. ट्रंप मिशिगन और जॉर्जिया में पहले ही मुकदमा हार चुके हैं.
 

9:07 PM (4 वर्ष पहले)

ट्रंप ने फिलाडेल्फिया पर किया ट्वीट

Posted by :- Devang Gautam

पेंसिल्वेनिया में जो बाइडेन ने बढ़त बनाई हुई है. इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि फिलाडेल्फिया में चुनाव अखंडता पर सड़ा हुआ इतिहास है.

Advertisement
8:11 PM (4 वर्ष पहले)

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हमारे लोकतंत्र की नींव: इवांका

Posted by :- Devang Gautam

अमेरिका में जारी वोटिंग के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि कानूनी रूप से डाले गए हर वोट की गिनती होनी चाहिए. अवैध रूप से डाले गए वोटों की गिनती नहीं होनी चाहिए. यह विवादास्पद नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह कोई पक्षपातपूर्ण बयान नहीं है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हमारे लोकतंत्र की नींव हैं. 
 

7:42 PM (4 वर्ष पहले)

जीत के और करीब पहुंचे बाइडेन

Posted by :- Devang Gautam

यूएस न्यूज नेटवर्क के मुताबिक, जो बाइडेन पेंसिल्वेनिया और जॉर्जिया में आगे चल रहे हैं. वो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के करीब पहुंच गए हैं. 

5:44 PM (4 वर्ष पहले)

जॉर्जिया पर नहीं था फोकस

Posted by :- Devang Gautam

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, चुनावी अभियान में डेमोक्रेट ने जॉर्जिया पर ज्यादा फोकस नहीं किया था. जो बाइडेन ने तो चुनाव से एक हफ्ते पहले तक राज्य का दौरा नहीं किया था. लेकिन अब वो यहां पर आगे चल रहे हैं. ऐसे में जॉर्जिया डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए आवश्यक 270 चुनावी वोटों तक पहुंचने से रोक सकता हैं. 

4:00 PM (4 वर्ष पहले)

जॉर्जिया में जो बाइडेन ने पलटी बाजी

Posted by :- Mohit Grover

अमेरिका के जॉर्जिया में बड़ा उलटफेर हो गया है. अभी तक यहां डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे थे, लेकिन अब जो बाइडेन ने बढ़त बना ली है. जो बाइडेन करीब 1 हजार वोटों से आगे हैं और यहां पर 99 फीसदी वोट गिने जा चुके हैं. अगर जो बाइडेन यहां जीतते हैं तो उन्हें 16 इलेक्टोरल वोट मिल जाएंगे. 

जो बाइडेन 2,449,371    49.39%
डोनाल्ड ट्रंप 2,448,454    49.37%

3:57 PM (4 वर्ष पहले)

काउंटिंग के बीच फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप

Posted by :- Mohit Grover

शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा कि अगर लीगल वोट गिने जाएंगे तो वो आसानी से राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत जाएंगे. लेकिन उनके ऑब्जर्वर को उनका काम करने से रोका जा रहा है. इस वक्त फर्जी वोटों को गिनकर नतीजा बदला जा रहा है, सुप्रीम कोर्ट को इसपर फैसला लेना चाहिए. 

Advertisement
3:57 PM (4 वर्ष पहले)

US का रिकॉर्डतोड़ चुनाव, 120 साल के इतिहास में डले सबसे अधिक वोट

Posted by :- Mohit Grover

इसे भी पढ़ें: US का रिकॉर्डतोड़ चुनाव, 120 साल के इतिहास में डले सबसे अधिक वोट

12:36 PM (4 वर्ष पहले)

मेल इन वोट्स को लेकर क्यों शक जता रहे हैं ट्रंप? जानें क्या है सिस्टम

Posted by :- Mohit Grover

ये भी पढ़ें: US Election: मेल इन वोट्स को लेकर क्यों शक जता रहे हैं ट्रंप? जानें क्या है सिस्टम

12:36 PM (4 वर्ष पहले)

जिन इलाकों में कोरोना ने बरपाया था कहर, वहां ट्रंप को मिले ज्यादा वोट!

Posted by :- Mohit Grover

ये भी पढ़ें: US Election: जिन इलाकों में कोरोना ने बरपाया था कहर, वहां ट्रंप को मिले ज्यादा वोट!

11:51 AM (4 वर्ष पहले)

क्या है ताजा अपडेट?

Posted by :- Mohit Grover

अमेरिका में वोटों की गिनती जारी है और इस वक्त भी करीबी लड़ाई चल रही है. 

पेंसिलवेनिया 20 वोट- डोनाल्ड ट्रंप 22 हजार वोट से आगे
जॉर्जिया 16 वोट - डोनाल्ड ट्रंप 1700 वोट से आगे
नेवादा 6 वोट - जो बाइडेन 11 हजार वोट से आगे 
एरिजोना 11 वोट - जो बाइडेन 47 हजार वोट से आगे
नॉर्थ कैरोलिना 15 वोट - डोनाल्ड ट्रंप 76 हजार वोट से आगे 

8:57 AM (4 वर्ष पहले)

जॉर्जिया में उलटफेर करेंगे बाइडेन?

Posted by :- Mohit Grover

जॉर्जिया में अब लड़ाई उलटफेर की ओर बढ़ती नजर आ रही है. यहां डोनाल्ड ट्रंप बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन अब जो बाइडेन लगातार आगे बढ़ रहे हैं. दोनों ही उम्मीदवारों में अब सिर्फ दो हजार वोटों का अंतर है और करीब 98 फीसदी वोट गिने जा चुके हैं. इस राज्य में कुल 16 इलेक्टोरल वोट हैं.

Advertisement
8:45 AM (4 वर्ष पहले)

फेसबुक का ट्रंप समर्थकों पर एक्शन

Posted by :- Mohit Grover

फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों के एक बड़े ग्रुप को बैन कर दिया है, जिन्होंने ‘Stop the steal’ का कैंपेन शुरू किया था. ग्रुप में हिंसा फैलाने की बात हो रही थी और वोटों की गिनती में धांधली रोके जाने की अपील की गई थी. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पहले भी अमेरिकी चुनाव को लेकर सख्ती बरतते आए हैं और कई पोस्ट पर रोक लगा दी है.

7:54 AM (4 वर्ष पहले)

US में आर-पार की जंग, ट्रंप बोले- लीगल वोट गिने जाएं तो होगी मेरी जीत, बाइडेन-हैरिस ने दिया जवाब

Posted by :- Mohit Grover

इसे भी पढ़ें: US में आर-पार की जंग, ट्रंप बोले- लीगल वोट गिने जाएं तो होगी मेरी जीत, बाइडेन-हैरिस ने दिया जवाब

7:38 AM (4 वर्ष पहले)

ट्रंप पर बरसे बाइडेन और हैरिस

Posted by :- Mohit Grover

जो बाइडेन और कमला हैरिस की ओर से ट्वीट कर अपने समर्थकों से फंडिंग की अपील की गई है. दोनों ने ट्वीट कर लिखा है कि हमने लंबे वक्त से इस लड़ाई में भरोसा जताया है, लोगों ने इलेक्शन डे से पहले ही मतदान किया. लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप वोटों की गिनती ही रोकना चाहते हैं, हमें फाइटबैक करना होगा.

7:30 AM (4 वर्ष पहले)

अमेरिका में अभी कौन किस आंकड़े पर ?

Posted by :- Mohit Grover
7:29 AM (4 वर्ष पहले)

बाइडेन की समर्थकों से अपील- धैर्य रखें

Posted by :- Mohit Grover

एक ओर डोनाल्ड ट्रंप बार-बार ट्वीट और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए काउंटिंग रोकने की अपील कर रहे हैं, तो वहीं जो बाइडेन ने अपने समर्थकों से धैर्य रखने की अपील की है.

Advertisement
7:28 AM (4 वर्ष पहले)

कानूनी पचड़े में चुनावी लड़ाई

Posted by :- Mohit Grover

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम की ओर से कई राज्यों में कोर्ट का रुख किया गया है. मिशिगन और जॉर्जिया में तो ट्रंप को निराशा लगी है लेकिन पेंसिलवेनिया में उनकी मांग मान ली गई है. यहां अब अदालत के आदेश पर दोनों पार्टियों के बराबर पोलिंग एजेंट को एक्सेस मिलता रहेगा. यहां डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया था कि उनके एजेंटों को काउंटिंग सेंटर में एंट्री नहीं मिल रही है, जबकि डेमोक्रेट्स को इजाजत मिल रही है. 

7:24 AM (4 वर्ष पहले)

अभी क्या हैं ताजा आंकड़े ?

Posted by :- Mohit Grover

मौजूदा वक्त में स्थिति कल जैसी ही बनी हुई है, जो बाइडेन के खाते में 264 इलेक्टोरल वोट हैं और डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 214 वोट हैं. अगर जो बाइडेन किसी भी एक राज्य में जीत जाते हैं तो उन्हें बहुमत मिल जाएगा. हालांकि, कुछ राज्यों का बयान आया है कि गिनती 12 नवंबर तक जारी रह सकती है और ऐसे में तबतक विजेता बताना मुश्किल है. 
 

7:24 AM (4 वर्ष पहले)

पिछड़ते जा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

Posted by :- Mohit Grover

अमेरिका में अभी मुख्य रूप से चार राज्यों में गिनती चल रही है, पहले इनमें से बड़े राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप काफी आगे चल रहे थे. लेकिन अब उनकी लीड कम हो गई है. पेंसिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना, अलास्का में अभी वोटों की गिनती हो रही है. इनमें से पेंसिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया और अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप बढ़ बनाए हुए हैं. लेकिन, उनकी बढ़त कम हो गई है, जॉर्जिया में जो बाइडेन सिर्फ तीन हजार वोट पीछे हैं. अगर वो आगे निकलते हैं तो उनके खाते में सीधे 16 इलेक्टोरल वोट होंगे. 

Advertisement
Advertisement