scorecardresearch
 

नई उम्र के इंजीनियर्स, एक छात्र और 2 इंडियन... एलॉन मस्क की DOGE टीम में शामिल लोग कौन हैं?

एलॉन मस्क के नेतृत्व वाले ग्रुप DOGE यानी Department of Government Efficiency की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. एलन मस्क ने DOGE टीम में काम करने के लिए 6 इंजीनियर्स का एक ग्रुप बनाया है.

Advertisement
X
एलॉन मस्क (फाइल फोटो)
एलॉन मस्क (फाइल फोटो)

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस आते ही नई सुर्खियां बननी शुरू हो गईं. ट्रंप की शपथ के बाद ऐसा कोई दिन नहीं गुजरा, जब दुनिया को कोई चौंकाने कोई वाली खबर न मिली हो. इन दिनों एलॉन मस्क के नेतृत्व वाले ग्रुप DOGE यानी Department of Government Efficiency की खूब चर्चा हो रही है. एलन मस्क ने DOGE में काम करने के लिए 6 इंजीनियर्स की एक टीम बनाई है. 

Advertisement

DOGE में शामिल लोग कौन हैं? 

Tesla के चीफ एलॉन मस्क की अध्यक्षता वाले DOGE ने कथित तौर पर टेक्नोलॉजी और ऑटोमेशन के जरिए गवर्नमेंट ऑपरेशन को आधुनिक बनाने के लिए कई युवा इंजीनियर्स को अप्वाइंट किया है. टीम में शामिल लोगों की उम्र 19 से 24 साल के बीच है. इनमें से कुछ सदस्यों ने हाल ही में कॉलेज की पढ़ाई पूरी की है और एक अभी भी विश्वविद्यालय का छात्र है.

DOGE में एडवर्ड कोरिस्टीन, ल्यूक फैरिटोर, गौटियर कोल किलियन, गेविन क्लिगर, एथन शोट्रान और आकाश बोब्बा जैसे लोग शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: गाजा में कंडोम बांटने के लिए 5 करोड़ डॉलर... बाइडेन के दिए फंड को एलॉन मस्क के DOGE ने रोका

आकाश बोब्बा कौन हैं?

आकाश बोब्बा (21) को DOGE में डायरेक्टर का सीनियर एडवाइजर नियुक्त किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बोब्बा के पास एक एक्टिव GSA ईमेल और A-suite लेवल की मंजूरी भी है, जो उन्हें एजेंसी के अंदर सभी फिजिकल स्पेस और IT सिस्टम तक पहुंच प्रदान करती है. टीम को एक्सपैंड किया जा रहा है. अब एक और भारतीय मूल के शख्स इंजीनियर निखिल राजपाल (30) सुर्खियों में है. 

Advertisement

निखिल राजपाल कौन हैं?

रिपोर्ट के मुताबिक, इंजीनियर निखिल राजपाल (30) को DOGE में ‘एक्सपर्ट’ के रूप में लिस्ट किया गया है. भारतीय मूल के इंजीनियर निखिल की मस्क से नजदीकी तब बढ़ी, जब वह ट्विटर में इंजीनियर के रूप में काम करते थे. मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर X कर दिया. निखिल राजपाल ने यूसी बर्कले से कंप्यूटर विज्ञान और इतिहास की पढ़ाई की है. निखिल, नेशनल ओसियन एंड एटमॉस्फियर एडमिनिस्ट्रेटिव (NOAA) में DOGE के टास्क फोर्स के रीप्रजेंटेटिव के रूप में काम करेंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement