scorecardresearch
 

क्यूबा में अमेरिकी दूतावास में सेवाएं बहाल, फिर से जारी होगा वीजा, 'हवाना सिंड्रोम' के कहर से लगा दी गई थी रोक

क्यूबा में अमेरिकी दूतावास को बहाल कर दिया गया है. दूतावास में वीजा और महावाणिज्य दूतावास संबंधी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं. 2017 में अमेरिका के राजनयिक कर्मियों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कई मामले आने पर हवाना में अमेरिकी कर्मियों की संख्या काफी कम करने के बाद ये सेवाएं बंद कर दी गई थीं. दूतावास ने इसी हफ्ते घोषणा की थी  कि वह आव्रजन वीजा की प्रक्रिया शुरू करेगा.

Advertisement
X
क्यूबा में 2017 से बंद थीं अमेरिकी दूतावास की सेवाएं (फाइल फोटो)
क्यूबा में 2017 से बंद थीं अमेरिकी दूतावास की सेवाएं (फाइल फोटो)

क्यूबा में अमेरिका के दूतावास में वीजा और महावाणिज्य दूतावास संबंधी सेवाएं बुधवार को 5 साल बाद फिर से शुरू कर दी गईं.  क्यूबा के उत्तर से अमेरिका में अवैध प्रवासियों के रिकॉर्ड-तोड़ प्रवाह को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. 2017 में अमेरिका के राजनयिक कर्मियों में 'हवाना सिंड्रोम' नामक बीमारी के चलते स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कई मामले आने पर सेवाएं रोक दी गई थीं.

Advertisement

मालूम हो कि दूतावास ने इसी हफ्ते घोषणा की थी कि वह आव्रजन वीजा की प्रक्रिया शुरू करेगा. इसमें क्यूबा के लोगों को अमेरिका में रहने वाले उनके परिजनों से मिलाने को प्राथमिकता दी जाएगी. यह बीमारी पहली बार 2016 में अमेरिकी अधिकारियों के बीच रिपोर्ट की गई थी. इस सिंड्रोम से पीड़ित लोगों में मतली और मेमोरी लैप्स की समस्या देखी गई थी.

तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद बाइडेन प्रशासन ने यह कदम उठाया है. हर साल कम से कम 20,000 वीजा जारी करने का अनुमान है. क्यूबाई लोग आर्थिक, ऊर्जा और राजनीतिक संकट समेत कई कारणों से अपना देश छोड़ने पर मजबूर हैं. वह आए दिन अमेरिका में गैर-कानूनी तरीके से घुसने की कोशिश करते हैं.

रोक के बाद से मेक्सिको सीमा पर बढ़ गई थी घुसपैठ

दिसंबर 2022 के अंत में अमेरिकी अधिकारियों ने बताया था कि मेक्सिको सीमा पर नवंबर में क्यूबावासियों को 34,675 बार रोका गया जबकि अक्टूबर में 28,848 बार रोका गया था. क्यूबा के अधिकांश प्रवासी फ्लाइट से निकारागुआ जाते हैं. मेक्सिको सीमा पार करके अमेरिका में पहुंच जाते हैं. इसके अलावा, हजारों लोग अमेरिका जाने के लिए समुद्र का सहारा भी लेते हैं.

Advertisement

यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन के आंकड़ों के अनुसार, यह संख्या हर महीने बढ़ रही है. अमेरिका में क्यूबा के अलावा हैती और वेनेजुएला से भी आने वाले प्रवासियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे अमेरिका सरकार को उसकी दक्षिणी सीमा पर मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है.

अमेरिकी दूतावास ने नवंबर में एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की क्यूबा यात्रा के बाद एक बयान दिया था कि इन वार्ताओं में शामिल होना क्यूबा की सरकार के साथ रचनात्मक चर्चा करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.

बराक ओबामा ने अपने कार्यकाल में कई अमेरिकी शीत युद्ध-काल के प्रतिबंधों को कम किया था और 2016 में क्यूबा द्वीप पर एक ऐतिहासिक यात्रा की थी. 2017 में इस पर वीजा और कांसुलर सेवाओं को बंद कर दिया गया था, क्योंकि दूतावास के कर्मचारी हवाना सिंड्रोम से पीड़ित होने लगे थे.

इसका नतीजा यह हुआ कि कई क्यूबावासियों को, जो कानूनी तौर पर यू.एस. में प्रवास करना चाहते थे, उन्हें पलायन करने या परिवार से मिलने पहले ऐसा करने के लिए गुयाना जैसी जगहों पर जाना पड़ा. क्यूबा और अमेरिका के बीच संबंध हमेशा तनावपूर्ण रहे हैं लेकिक दूतावास के बंद करने और ट्रम्प प्रशासन द्वारा क्यूबा पर बैन को और सख्त करने के बाद तनाव और बढ़ गया था.

Advertisement

राष्ट्रपति जो बिडेन के तहत अमेरिका ने मियामी से क्यूबा तक प्रेषण और परिवार की यात्रा जैसी चीजों पर प्रतिबंधों को कुछ कम कर दिया है, लेकिन क्यूबा में पर्यटकों की यात्रा और कई वस्तुओं के आयात और निर्यात पर प्रतिबंध यथावत रहेगा.

Advertisement
Advertisement