अमेरिका ने भारत में अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है कि यहां आतंकी संगठन आईएसआईएस के हमले का खतरा है. अमेरिका ने अपने नागरिकों को इस खतरे से आगाह करते हुए ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरतने के लिए कहा है.
राजधानी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी एक एडवाइजरी में अपने नागरिकों को देश में उन स्थलों के बारे में चेतावनी दी गई है जहां पश्चिमी देशों के लोग अक्सर जाते हैं. एडवाइजरी में कहा गया, ‘हाल में भारतीय मीडिया की खबरों में संकेत दिया गया है कि आईएसआईएस भारत में हमला करना चाहता है.
अमेरिकी दूतावास भारत में उन स्थलों के बारे में ज्यादा खतरे की चेतावनी देता है, जहां पश्चिमी देशों के नागरिक अक्सर जाते हैं. धार्मिक स्थल, बाजार और त्यौहारों के आयोजनों वाली जगहों को लेकर नागरिकों से ज्यादा अलर्ट रहने को कहा गया है. अमेरिकी दूतावास ने कहा, ‘सभी अमेरिकी नागरिकों को याद दिलाया जाता है कि वे हाई लेवल की सतर्कता बरतें और अपनी सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए उचित कदम उठाएं, जैसा कि विदेश मंत्रालय के 9 सितम्बर 2016 की वर्ल्डवाइड एडवाजरी में बताया गया है.’
US Embassy New Delhi warns of an increased threat to places in India frequented by Westerners, such as religious sites, markets.. pic.twitter.com/g7lOmZPlID
— Travel - State Dept (@TravelGov) November 1, 2016