लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास के इलाकों में हिंसा को लेकर अमेरिका भी चिंतित है. अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से आग्रह किया है कि वह सीमा से जुड़े मुद्दों के हल के लिए बातचीत की प्रक्रिया से जुड़े.
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कल कहा नियंत्रण रेखा से लगते इलाकों में कोई भी हिंसा को लेकर हम चिंतित हैं. हम भारत और पाकिस्तान की सरकारों को इन मुद्दों के समाधान की खातिर आगे की वार्ता के लिए लगातार प्रोत्साहित करते रहेंगे.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कश्मीर पर हमारी नीति नहीं बदली है. हम अब भी मानते हैं कि कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान की बातचीत की गति, उसका दायरा और प्रकृति दोनों देशों को ही तय करना है. पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय वॉशिंगटन प्रवास के दौरान किए गए विचार-विमर्श में क्षेत्र में संबंधों पर भी चर्चा हुई थी.
गौरतलब है कि पाकिस्तान की नापाक करतूत लगातार दूसरे दिन भी जारी है. बीएसएफ की 40 चौकियों पर बीती रात से पाकिस्तानी रेंजर्स रुक-रुक कर फायरिंग कर रहे हैं. फायरिंग में एक बच्चा समेत सात लोग जख्मी हो गए हैं. सोमवार को हुई फायरिंग में पांच भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी.