scorecardresearch
 

जापान के तट पर अमेरिकी लड़ाकू विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

अमेरिका का एफ-15 लड़ाकू विमान सोमवार सुबह लगभग 6.40 पर जापान के दक्षिणी तट के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में एकमात्र पायलट था. उसे जिसे जापानी सुरक्षाकर्मियों ने सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया. विमान ने यूएस वायु सेना के कडेना बेस से उड़ान भरी थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

अमेरिका का एफ-15 लड़ाकू विमान सोमवार सुबह लगभग 6.40 पर जापान के दक्षिणी तट के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में एकमात्र पायलट था. उसे जिसे जापानी सुरक्षाकर्मियों ने सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया. विमान ने यूएस वायु सेना के कडेना बेस से उड़ान भरी थी.

कडेना जापान में सबसे बड़ा अमेरिकी सैन्य आधार है. अधिकारियों ने कहा कि विमान "एक नियमित प्रशिक्षण मिशन में शामिल था.". रक्षा मंत्रालय ने तत्काल विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि नहीं की है और कहा कि इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

क्योटो समाचार एजेंसी ने कहा कि यह अमेरिकी विमान नाह के नजदीक आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नाह जापान के दक्षिणी ओकिनावा द्वीप की क्षेत्रीय राजधानी है. जापान की मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया कि हादसे में पायलट के पैर की हड्डी टूट गई है.

Advertisement

सोमवार की दुर्घटना जापान में अमेरिकी सैन्य विमानों सहित कई घटनाओं की श्रृंखला में नवीनतम है. पिछले महीने, एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान मिसिसिपी में एक वायुसेना प्रशिक्षण जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिए  गए थे. वहीं कुछ दिन पहले एक वायुसेना कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement