scorecardresearch
 
Advertisement

प्रेसिडेंशियल डिबेट: ट्रंप बोले- जलवायु परिवर्तन से लड़ाई में भारत-रूस-चीन का रिकॉर्ड खराब

aajtak.in | वाशिंगटन | 23 अक्टूबर 2020, 11:22 AM IST

कोरोना संकट के बीच अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन मतदाताओं को लुभाने की हर संभव कोशिश में जुटे हुए है. इस बीच राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों के बीच आज शुक्रवार को प्रेसिडेंशियल डिबेट शुरू हो चुकी है. इससे पहले ट्रंप और बिडेन के बीच 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट रद्द हो गई थी.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच आज प्रेसिडेंशियल डिबेट (फाइल-एपी) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच आज प्रेसिडेंशियल डिबेट (फाइल-एपी)

हाइलाइट्स

  • तीसरा और फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट आज
  • ट्रंप-बिडेन के बीच दूसरा डिबेट 15 को रद्द हो गया था
  • कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स ने रद्द किया था डिबेट
  • दूसरे डिबेट से पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे ट्रंप
8:04 AM (4 वर्ष पहले)

जलवायु परिवर्तन से लड़ाई में भारत का रिकॉर्ड खराब- ट्रंप

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का भी जिक्र किया. ट्रंप ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को लेकर लड़ाई में भारत, रूस और चीन का रिकॉर्ड खराब रहा है.

7:57 AM (4 वर्ष पहले)

हमारे पास है कोरोना का टीकाः डोनाल्ड ट्रंप

Posted by :- Bikesh Tiwari

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेसिडेंशियल डिबेट में कहा है कि हमारे पास कोरोना वायरस का एक टीका आने वाला है. उन्होंने कहा है कि मैं अस्पताल में था और यह मेरे पास था.

7:05 AM (4 वर्ष पहले)

बिडेन बोले- ट्रंप अयोग्य

Posted by :- Surendra Verma

प्रेसिडेंशियल डिबेट में जो बिडेन ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की वजह से 220,000 अमेरिकी लोगों की मौत के बाद ट्रंप को चुनाव के लिए अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए.

 

6:58 AM (4 वर्ष पहले)

प्रेसिडेंशियल डिबेट जारी

Posted by :- Surendra Verma

 

Advertisement
6:56 AM (4 वर्ष पहले)

हमारे पास वैक्सीन आ रहाः ट्रंप

Posted by :- Surendra Verma

प्रेसिडेंशियल डिबेट में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमारे पास वैक्सीन आ रहा है. मैं अस्पताल में था और मेरे पास था. अब मैं इम्यून हूं.

4:32 AM (4 वर्ष पहले)

ट्रंप का दावा- डिबेट के लिए फिट

Posted by :- Surendra Verma

हालांकि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वो 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए पूरी तरह से फिट हैं. जबकि दूसरी ओर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने दूसरी डिबेट पर संशय व्यक्त किया था. इस डिबेट से पहले ट्रंप कोरोना से संक्रमित हो गए थे.  

 

4:31 AM (4 वर्ष पहले)

रद्द हो गई थी दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट

Posted by :- Surendra Verma

ट्रंप और बिडेन के बीच 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट रद्द हो गई थी. कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स ने दोनों के बीच 15 अक्टूबर को होने वाले प्रेसिडेंशियल डिबेट को रद्द करने को लेकर अपने फैसले में कहा था कि 15 अक्टूबर को कोई डिबेट नहीं होगी. सभी उम्मीदवारों ने उस दिन की अपनी योजनाओं के बारे में आयोग को सूचित कर दिया.

Advertisement
Advertisement