अमेरिका में लॉस एजेंलिस एयरपोर्ट पर फायरिंग होने की खबर के बाद स्थानीय पुलिस ने एयरपोर्ट खाली करा लिया, लेकिन एयरपोर्ट पर फायरिंग होने की खबर अफवाह निकली. लॉस एंजेलिस पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि एयरपोर्ट पर कोई फायरिंग नहीं हुई और न ही कोई घायल हुआ. शोर-शराबा होने के चलते दहशत फैली.
सुरक्षा के मद्देनजर फ्लाइट्स की आवाजाही भी बंद कर दी गई थी और पुलिस ने एयरपोर्ट को चारों तरफ से घेरकर लेवल ए-4 का अलर्ट जारी कर दिया था. पुलिस ने एक संदिग्ध हमलावार को भी पकड़ा था, जिससे पूछताछ की जा रही है.
Report of shooting at LAX proven to be LOUD NOISES only No Shots Fired No Injuries investigation continues to locate source
— Andy Neiman (@LAPDNeiman) August 29, 2016
पुलिस को एयरपोर्ट के टर्मिनल 8 पर फायरिंग होने की खबर मिली थी, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया था और लोग डर गए थे. अब पुलिस यह पता लगा रही है कि बम की खबर किसने दी थी.
एयरपोर्ट पर बम की खबर से अफरातफरी मचने के बाद बाहर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया.