scorecardresearch
 

फाइजर के CEO अल्बर्ट बोर्ला कोरोना पॉजिटिव, ले चुके वैक्सीन की 4 डोज, बाइडेन की पत्नी भी संक्रमित

अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उनका मंगलवार को एंटीजन टेस्ट किया गया था, इसमें वे निगेटिव आई थीं. हालांकि, PCR टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उधर, कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोर्ला भी संक्रमित पाए गए हैं.

Advertisement
X
जिल बाइडेन और फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोर्ला (फाइल फोटो)
जिल बाइडेन और फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोर्ला (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इतना ही नहीं कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोर्ला भी संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, उन्हें हल्के लक्षण हैं. 

Advertisement

राष्ट्रपति जो बाइडेन कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित हुए थे. मंगलवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. सोमवार को जिल बाइडेन भी टेस्ट में निगेटिव आई थीं. इसके बाद शाम को उन्हें सर्दी जैसे हल्के लक्षण दिखे. उनका एंटीजन टेस्ट किया गया, इसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. हालांकि, PCR टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 
 
फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोर्ला ने सोमवार को बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि, उन्हें हल्के लक्षण हैं. बोर्ला ने बयान जारी कर कहा कि मैं जनता को बताना चाहता हूं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि वे आईसोलेशन में हैं और सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं. 

अल्बर्ट बोर्ला ने कहा, मैं आभारी हूं कि मैंने फाइजर बायोएनटेक वैक्सीन के चार डोज लिए हैं और मुझे अब जब कम लक्षण हैं, तो मुझे अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने बताया कि उन्होंने Paxlovid लेना शुरू कर दिया है. अमेरिका में FDA ने Paxlovid को दिसंबर 2021 में  आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. Paxlovid का इस्तेमाल हल्के से मध्यम लक्षण के दौरान किया जाता है. इसका इस्तेमाल 12 साल से अधिक उम्र के लोग कर सकते हैं. यहां तक कि बाइडेन ने भी संक्रमित होने पर इसका इस्तेमाल किया था. 

जो बाइडेन 79 साल के हैं. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें नाक बहने, थकान और सूखी खांसी की समस्या आ गई थी. राष्ट्रपति जो बाइडेन को एंटीवायरल पैक्सलोविड ट्रीटमेंट दिया गया था. जो बाइडेन ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली हैं. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement