scorecardresearch
 

US: शिकागो में एयरपोर्ट पर फ्लाइट और जेट की टक्कर होते-होते बची, आखिरी वक्त में टली लैंडिंग

अमेरिका के ओमाहा से आ रहा साउथवेस्ट एयरलाइंस का बोइंग 737-800 रनवे 31सी पर उतर रहा था, तभी फ्लाइट क्रू ने एक चैलेंजर 350 प्राइवेट जेट को उसी रनवे से गुजरते हुए देखा.

Advertisement
X
हादसे से बाल-बाल बची फ्लाइट
हादसे से बाल-बाल बची फ्लाइट

शिकागो मिडवे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. साउथवेस्ट एयरलाइंस का एक विमान मंगलवार को रनवे पर एक प्राइवेट जेट से टकराने से बाल-बाल बच गया. साउथवेस्ट एयरलाइंस को लैंड की किए जाने की कोशिश हो रही थी, इसी वक्त एक और फ्लाइट रनवे पर आती हुई देखी गई. इसके बाद लैंडिंग टाली गई और हादसा होते-होते बचा. इस दौरान हादसे से बचते हुए प्लेन ने गोल चक्कर लगाई. 

Advertisement

एयरलाइन ने पुष्टि की है कि साउथवेस्ट फ्लाइट 2504 रनवे पर अन्य विमानों से बचकर सुरक्षित रूप से एयरपोर्ट पर उतरी.

संघीय विमानन प्रशासन (FAA) के मुताबिक, बिजनेस जेट बिना अनुमति के रनवे पर घुस गया.

कहां से आ रही थी फ्लाइट?

अमेरिका के ओमाहा से आ रहा साउथवेस्ट एयरलाइंस का बोइंग 737-800 रनवे 31सी पर उतर रहा था, तभी फ्लाइट क्रू ने एक चैलेंजर 350 प्राइवेट जेट को उसी रनवे से गुजरते हुए देखा. अधिकारियों ने बताया कि चालक दल ने तेजी से काम करते हुए संभावित टकराव को टालने में कामयाब हो गया.

पायलट्स के तेजी दिखाने की वजह से दोनों विमान एक बड़ी घटना से बच गए. FAA ने घटना की जांच शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें: 'मैं भी उसी फ्लाइट में था, मुझे तो अच्छी सीट मिली...', शिवराज को एयर इंडिया के विमान में टूटी सीट देने पर बोले दिग्विजय

Advertisement

लॉस एंजिल्स में इसी तरह की घटना

इसी तरह की एक और घटना में, लॉस एंजिल्स में रनवे पर टकराव टल गया, जब वाशिंगटन की गोंजागा यूनिवर्सिटी की पुरुष बास्केटबॉल टीम को ले जा रहा जेट खतरनाक रूप से उड़ान भर रहे दूसरे विमान के रास्ते को पार करने के करीब आ गया. एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के तेजी से हस्तक्षेप करने के बाद टकराव टल गया.

यह घटना प्लेन-स्पॉटिंग लाइवस्ट्रीम पर कैद हो गई, जिसमें एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को टीम की Key Lime Air फ्लाइट को तत्काल रुकने का निर्देश देते हुए भी दिखाया गया. जनवरी 2023 और सितंबर 2024 के बीच, नागरिक परिवहन दुर्घटना जांच के लिए जिम्मेदार अमेरिकी सरकार की जांच एजेंसी ने बिजनेस या किराए की फ्लाइट्स से जुड़े 13 रनवे हादसों की जांच की.

Live TV

Advertisement
Advertisement