scorecardresearch
 

करगिल के समय अमेरिका ने पाक से कहा था, 'पगला रहा है भारत, पीछे हट जाओ'

करगिल युद्ध, 1999 के समय भारत के गुस्से का अंदाजा अमेरिका को हो गया था और इसीलिए उसने पाकिस्तान को पीछे हटने की हिदायत दी थी. अमेरिका में पाकिस्तान के तब के राजदूत रियाज खोखर ने रविवार को यह खुलासा किया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

करगिल युद्ध, 1999 के समय भारत के गुस्से का अंदाजा अमेरिका को हो गया था और इसीलिए उसने पाकिस्तान को पीछे हटने की हिदायत दी थी. अमेरिका में पाकिस्तान के तब के राजदूत रियाज खोखर ने रविवार को यह खुलासा किया. उनके मुताबिक युद्ध के दौरान अमेरिका ने इस्लामाबाद को संदेश भेजा था कि,  'भारत पगलाया जा रहा है. कृपया जिन क्षेत्रों पर आपने कब्जा किया है वहां से हट जाएं.'

Advertisement

पाकिस्तानी सैनिकों के नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के करीब 15 साल बाद यह मुद्दा इस्लामाबाद साहित्य महोत्सव में उठा. वार्ता सत्र में पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव खोखर और पूर्व राजदूत तारिक उस्मान हैदर और पत्रकार नसीम जेहरा सहित सभी वक्ताओं ने युद्ध के विभिन्न पहलुओं पर खुलकर अपने विचार रखे. तीनों वक्ताओं ने माना कि इस युद्ध को टाला जा सकता था. खोखर ने करगिल युद्ध पर अमेरिकी की प्रतिक्रिया के बारे में बताया.

उन्होंने कहा, 'इसे टाला जा सकता था. (अमेरिकी) विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुझे फोन किया था और कहा था कि जिन क्षेत्रों पर हमने कब्जा किया है वहां से हट जाएं.' खोखर ने कहा कि पाकिस्तान की सबसे बड़ी असफलता यह रही कि वह विश्वसनीय साख विकसित नहीं कर सका. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें एक गैर जिम्मेदार देश के रूप में देखा गया.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि सेना में इस बात को लेकर आम सहमति थी कि तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को युद्ध के विषय में समुचित जानकारी दी गई थी. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि अगर पाकिस्तान पीछे नहीं हटता तो युद्ध का क्षेत्र बड़ा हो सकता था. अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रहे रियाज खोखर ने कहा, 'अमेरिका ने कहा था भारत पागलों की तरह उछल रहा है. आप लोगों ने जिन क्षेत्रों पर कब्जा किया है कृपया वहां से हट जाएं, वरना युद्ध क्षेत्र का विस्तार हो सकता है. यह सिर्फ एक धमकी थी जिसका अमेरिका ने उपयोग किया.'

उन्होंने कहा कि भारत की ओर से सेना की कोई गतिविधि नहीं हो रही थी जिससे लगे कि युद्ध क्षेत्र का विस्तार हो सकता है. पत्रकार नसीम जेहरा ने कहा, 'करगिल ऐसा है नहीं जिसपर बतौर प्राधिकार पाकिस्तानी सेना गर्व कर सके.' उन्होंने कहा चार जनरलों का एक करगिल गुट था जिसने इसकी योजना बनाई, जो कमोबेश एक हादसा था. जेहरा ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों को करगिल युद्ध की योजना बनाने वालों से ज्यादा अच्छे नेतृत्व की जरूरत थी.

Advertisement
Advertisement