ईरान ने अमेरिका पर मानवाधिकारों के मुद्दों पर राजनीति से प्रेरित व दोहरा मानदंड अपनाने के आरोप लगाए हैं. महीने की शुरुआत में अमेरिका के विदेश विभाग ने मानवाधिकार पर वार्षिक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें ईरान जैसे देशों पर मानवाधिकार संबंधी गतिविधियों पर शिकंजा कसने का आरोप लगाया था.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रहीम मेहमानपरस्त ने सोमवार को कहा कि अमेरिका अंतराष्ट्रीय कानून एवं मानवाधिकार के मूलभूत सिद्धांतों का उल्लंघन करने वाले देशों में शामिल है.
उन्होंने अमेरिका द्वारा अतिरिक्त क्षेत्रीय केंद्र स्थापित करने, गुआंतनामो कारावास में यातना एवं मानवाधिकार के हनन और इराक, अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के नागरिकों की हत्या का जिक्र करते हुए इस रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा, 'अमेरिकी सरकार के लिए यह बेहतर होगा कि वह अन्य देशों पर आरोप लगाने के इस गलत व्यवहार की जगह अपने मानवाधिकार संबंधी कार्यों के पालन के प्रति जिम्मेदार बने.'