scorecardresearch
 

अमेरिका ने पाकिस्तान को 5.4 अरब डॉलर के हथियार दिए

अमेरिका ने 11 सितंबर के आतंकवादी हमले के समय से पाकिस्तान को 5.4 अरब डॉलर मूल्य के एफ-16 लड़ाकू विमानों समेत सैन्य हार्डवेयर दिए हैं. अमेरिकी कांग्रेस की हालिया रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है.

Advertisement
X
Barack Obama
Barack Obama

अमेरिका ने 11 सितंबर के आतंकवादी हमले के समय से पाकिस्तान को 5.4 अरब डॉलर मूल्य के एफ-16 लड़ाकू विमानों समेत सैन्य हार्डवेयर दिए हैं. अमेरिकी कांग्रेस की हालिया रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है.

Advertisement

इंडिपेंडेंट कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस की मंगलवार को जारी आतंरिक रिपोर्ट में कहा गया है, 'पेंटागन जानकारी देता है कि पाकिस्तान के साथ कुल विदेशी सैन्य बिक्री समझौता साल 2002 से 2014 के बीच तकरीबन 5.4 अरब डॉलर है.' एफ-16 लड़ाकू विमान और संबंधित उपकरणों की बिक्री इसका तकरीबन आधा है.

इसकी तुलना में पिछले 10 वर्षों में भारत ने अमेरिका के पास 10 अरब डॉलर से अधिक के हाईटेक सैन्य हार्डवेयर का आर्डर दिया है या खरीद की है और अभी और खरीदने की योजना बना रहा है.

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय रक्षा व्यापार में उल्लेखनीय उछाल का श्रेय 11 सितंबर के हमले के बाद भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों में सुधार और दोनों देशों के बीच साल 2005 में रक्षा ढांचा समझौते को जाता है.

इस बीच, अमेरिका ने चुपके से पाकिस्तान को हथियारों से लैस किया है. ऐसा इस तथ्य के बावजूद किया गया है कि पाकिस्तान को नए हथियारों और उपकरणों की आपूर्ति में पूरी रोक लग गई थी.

Advertisement

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement