scorecardresearch
 

भारतीय मूल के डॉक्‍टर पर 1.2 करोड़ डॉलर के धोखाधड़ी का आरोप

भारतीय मूल के एक अमेरिकी चिकित्सक पर 1.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर के एक स्वास्थ्य सेवा धोखाधड़ी की योजना को लेकर अभियोग लगाया गया है और दोषी पाए जाने पर उन्हें 30 साल तक के कैद की सजा सुनायी जा सकती है.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय मूल के एक अमेरिकी चिकित्सक पर 1.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर के एक स्वास्थ्य सेवा धोखाधड़ी की योजना को लेकर अभियोग लगाया गया है और दोषी पाए जाने पर उन्हें 30 साल तक के कैद की सजा सुनायी जा सकती है.

यूटिका शहर में काम करने वाले चिकित्सक दिलीप कचारे (58) ने इन आरोपों से इंकार किया है और अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष अपना पासपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए जाने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.

न्यूयार्क के उत्तरी जिले के अमेरिकी अटरेनी रिचर्ड हरटुनियन ने एक बयान में कहा कि न्यूयार्क की एक न्याय समिति (ग्रैंड ज्यूरी) ने पिछले हफ्ते स्वास्थ्य सेवा धोखाधड़ी के तीन मामलों और मेल धोखाधड़ी के 16 मामले में कचारे को आरोपित किया है.

कचारे को स्वास्थ्य सेवा धोखाधड़ी के सिलसिले में अधिकतम 10 साल कैद की सजा और 2,50,000 अमेरिकी डॉलर तक का जुर्माना जबकि मेल धोखाधड़ी के सिलसिले में अधिकतम 20 साल कैद की वैधानिक सजा हो सकती है और 2,50,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना देना पड़ सकता है.

Advertisement

कचारे आंतरिक चिकित्सा से संबंधित सेवा देते हैं. कार्यालय में चिकित्सा सेवा देने के अलावा कचारे न्यूयार्क के कई अस्पतालों और नर्सिंग होम में भी मरीज देखते हैं. कचारे पर 2002 और 2012 के बीच स्वास्थ्य सेवा लाभकारी कार्यक्रमों से गलत तरीके से भुगतान पाने के लिए एक धोखाधड़ी योजना में शामिल होने का आरोप है.

Advertisement
Advertisement