scorecardresearch
 

ईरान की सरकार ने हैक की हमारी वेबसाइट, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान और अन्य देश कुछ भी करने से नहीं रुकेंगे, क्योंकि हमारी सरकार कमजोर और अप्रभावी है, लेकिन ऐसा लंबे वक्त तक नहीं रहेगा. ईरान को यह एहसास नहीं है कि मैं दुनिया को एक बेहतर और सुरक्षित जगह बनाऊंगा और यह उनके लिए भी अच्छा है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो/AFP)
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो/AFP)

अमेरिका (USA) में साल के आखिरी में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. इस बीच खबर आई है कि डोनाल्ड ट्रंप की कैंपेन वेबसाइट हो गई है. अब इसका आरोप ईरान सरकार पर लगा है. डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान की सरकार ने उनके चुनावी कैंपेन की वेबसाइट हैक की है. उन्होंने ऐसा दावा सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए किया है. 

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा करते हुए कहा, "हमें Microsoft Corporation द्वारा जानकारी दी गई है कि हमारी कई वेबसाइटों में से एक को ईरानी सरकार द्वारा हैक कर लिया गया है- ऐसा करना अच्छी बात नहीं है! वे केवल सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी प्राप्त करने में सक्षम थे, लेकिन फिर भी, उन्हें इस तरह का कुछ भी नहीं करना चाहिए."

donald trump

'हमारी सरकार कमजोर...'

ट्रंप ने आगे कहा कि ईरान और अन्य देश कुछ भी करने से नहीं रुकेंगे, क्योंकि हमारी सरकार कमजोर और अप्रभावी है, लेकिन ऐसा लंबे वक्त तक नहीं रहेगा. ईरान को यह एहसास नहीं है कि मैं दुनिया को एक बेहतर और सुरक्षित जगह बनाऊंगा और यह उनके लिए भी अच्छा है.

डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वे सोमवार (12 अगस्त) रात को टेक दिग्गज एलन मस्क को एक इंटरव्यू देंगे. अपने आधिकारिक ट्रुथ सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा, 'सोमवार की रात मैं एलन मस्क के साथ एक प्रमुख साक्षात्कार करूंगा.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: Elon Musk ने पोस्ट किया कमला हैरिस का Deepfake Video, क्या होगी उन पर कोई कार्रवाई?

हालांकि, मस्क ने अभी तक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस इंटरव्यू को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है. ट्रंप का ये फैसला ऐसे समय में आया है जब डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने टिम वाल्ज को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए चुन लिया है. टिम वाल्ज मिनेसोटा के गवर्नर हैं. 

ट्रंप को ट्विटर ने किया था बैन

बता दें कि जनवरी 2021 में ट्रंप को ट्विटर से प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था. हालांकि, मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब्जा करने के बाद ट्रंप का एक्स अकाउंट बहाल कर दिया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement