अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि वह अब भी ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अगले महीने की समय सीमा तक किसी व्यापक समझौते पर पहुंचने की संभावनाएं तलाश रहा है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेनिफर साकी ने इस संबंध में टिप्पणी ऐसे समय की है, जब अंतिम समय सीमा नजदीक आ पहुंची है. दूसरी ओर विश्व की प्रमुख शक्तियों और ईरान के बीच महीनों तक चली वार्ता ईरान की भावी यूरेनियम संवर्धन गतिविधियों और तेहरान पर लागू प्रतिबंधों को हटाने की समय सारिणी पर पैदा हुए विवाद को लेकर अवरुद्ध हो गई है.
साकी ने कहा, 'हमारा प्रयास इस दिशा में है कि क्या 24 नवंबर तक किसी समझौते पर पहुंच पाना संभव है या नहीं. हमें विश्वास है और हम विश्वास बनाए रखेंगे.. हमारे पास वक्त है और हमें किसी समझौते तक पहुंचना जरूरी है.'
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी बुधवार को यूरोपीय संघ और ईरान के अपने समकक्षों से एक त्रिपक्षीय बैठक के लिए वियना में मिल रहे हैं, जबकि विश्व की छह शक्तियां ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस, अमेरिका और जर्मनी, ईरानी अधिकारियों के साथ नए सिरे से वार्ता के लिए गुरुवार को ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में मिलेंगे.