यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है, जिसका आज चौथा दिन है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूसी सेना ने अपने हमलों को और तेज कर दिया है और सैनिक शहर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. अब अमेरिका ने यूक्रेन की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है.
रूस के हमले के बाद से यूक्रेन में अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हैं. ऐसे में अब अमेरिका ने मानवीय जरूरत और पीड़ितों की सहायता के लिए 54 मिलियन डॉलर यूक्रेन को देने का फैसला किया है.
अमेरिकी विदेश मंत्री ने इसकी जानदारी देते हुए कहा कि अमेरिका यूक्रेन के लोगों को करीब 54 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त मानवीय सहायता मुहैया करा रहा है.
यह सहायता मानवीय संगठनों को यूक्रेन के नागरिकों को पहले से ही ज़रूरतमंद और रूस के अकारण और अनुचित हमले से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दिया जा रहा है.
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन में रूसी सैनिकों के प्रवेश करने के बाद से कम से कम 64 आम नागरिक मारे गए हैं जबकि 160,000 से अधिक लोगों के इसके चपेट में आने की प्रबल आशंका है.
यूएन ऑफिस फॉर कोऑर्डिनेशन ऑफ ह्यूमैनिटेरियन अफेयर्स (OCHA) ने एक स्टेटस रिपोर्ट में कहा, "26 फरवरी को शाम 5:00 बजे तक, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (OHCHR) ने कम से कम 240 नागरिकों के हताहतों होने की पुष्टि की है. इसमें कम से कम 64 लोग मारे गए हैं." इसमें कहा गया है कि वास्तविक आंकड़े "काफी अधिक" होने की संभावना है.
हमले के चौथे दिन रूसी सेना कीव के आसपास के क्षेत्रों पर कब्जा करते हुए तेजी से राजधानी की तरफ बढ़ गई है. यही वजह है कि मिसाइल हमलों को और तेज कर दिया गया जिसका खामियाजा कीव से सटे रिहायशी इलाकों को उठाना पड़ रहा है.
स्थानीय मीडिया द कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक बुका में एक 9 मंजिला आवासीय इमारत रूसी हमले की चपेट में आ गई है. इसमें कितने लोग मारे गए हैं और हताहतों की संख्या कितनी है ये साफ नहीं हो पाया है. कीव से लगभग 30 किलोमीटर दूर ओब्लास्ट के शहर बुका में यूक्रेन और रूसी सेना के बीच भारी लड़ाई जारी है.
ये भी पढ़ें: