डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बन चुके हैं. उन्होंने देश के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है. शपथ ग्रहण के साथ जुड़ी परंपराओं में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के द्वारा लिखा गया एक पत्र भी शामिल था, जो देश के इतिहास में सत्ता के शांतिपूर्ण ट्रांसफर का प्रतीक है. नए राष्ट्रपति के लिए लिखी जाने वाली इस चिट्ठी में आत तौर पर बधाई संदेश, राष्ट्रपति पद की चुनौतियों और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी जाती है.
The Washington Post के मुताबिक, बाइडेन ने पुष्टि की है कि उन्होंने ट्रंप के लिए एक पत्र छोड़ा है. उन्होंने इसके कंटेंट को साझा करने से परहेज किया, जिससे दशकों पुरानी एक रस्म की गोपनीयता बनी रहे.
36 साल पुरानी है परंपरा
डोनाल्ड ट्रंप के लिए पत्र छोड़ते हुए, बाइडेन ने 36 साल पुरानी परंपरा को कायम रखा, जिसमें आगामी राष्ट्रपति के लिए एक नोट लिखा जाता है. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने भी जो बाइडेन के लिए चार साल पहले पत्र छोड़ा था.
1989 में दो कार्यकाल के बाद व्हाइट हाउस छोड़ते वक्त, राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने यह परंपरा शुरू की थी. उन्होंने अपने उत्तराधिकारी जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश के लिए एक नोट छोड़ा था, जिसमें टर्की द्वारा पराजित एक हाथी का इलस्ट्रेशन था. इस नोट में लिखा था, "टर्की को अपने ऊपर हावी न होने दें."
रोनाल्ड रीगन के बाद से, करीब हर राष्ट्रपति ने इस परंपरा को कायम रखा है.
यह भी पढ़ें: भारत में कहां-कहां है डोनाल्ड ट्रंप का बिजनेस?
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा जो बाइडेन को लिखे पत्र का कंटेंट भी अज्ञात है लेकिन उस वक्त नव-निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने करीबियों से कहा था कि यह एक 'बहुत उदार' पत्र था, बावजूद इसके कि 2020 के अमेरिकी चुनावों से पहले दोनों के बीच बहुत अच्छे संबंध नहीं थे.