scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी से संयुक्त सत्र संबोधित कराने के लिए अमेरिकी सांसदों ने तेज किया अभियान

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर हलचल शुरू हो गई है. अमेरिकी सांसदों ने मोदी से सितंबर में उनकी अमेरिकी यात्रा के दौरान कांग्रेस का संयुक्त सत्र संबोधित कराने की अपनी मुहिम तेज कर दी है.

Advertisement
X
अमेरिका में नमो-नमो!
अमेरिका में नमो-नमो!

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर हलचल शुरू हो गई है. अमेरिकी सांसदों ने मोदी से सितंबर में उनकी अमेरिकी यात्रा के दौरान कांग्रेस का संयुक्त सत्र संबोधित कराने की अपनी मुहिम तेज कर दी है.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मोदी को अमेरिका यात्रा का औपचारिक आमंत्रण दिया है और 21वीं सदी में द्विपक्षीय संबंधों को ‘‘निर्णायक साझेदारी’’ बनाने के लिए उनके साथ घनिष्ठता से काम करने की इच्छा जताई है.

पीएमओ द्वारा जारी एक बयान में मोदी ने आमंत्रण के लिए ओबामा का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि वह ‘‘ठोस नतीजों’’ के साथ एक परिणामोन्मुखी दौरे की उम्मीद करते हैं जो रणनीतिक भागीदारी को ‘‘नई गति एवं उर्जा’’ प्रदान करे.

कल तक डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों ही पार्टियों के करीब तीन दर्जन सांसद प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के नाम लिखे पत्र पर हस्ताक्षर कर चुके हैं. इस पत्र में अध्यक्ष से कहा गया है कि वह मोदी को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करें.

अध्यक्ष कार्यालय ने हालांकि, कहा कि इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. हर गुजरते दिन के साथ इस तरह का आग्रह करने वाले कांग्रेस सदस्यों की संख्या बढ़ रही है. ताजा मुहिम का नेतृत्व सांसद ब्रैड शेरमन, टेड पोए और एनी फालेओमवाएगा कर रहे हैं. कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रण को किसी विदेशी राष्ट्र प्रमुख को कांग्रेस द्वारा दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान के रूप में देखा जाता है.

Advertisement

शेरमन ने कहा, 'मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करने हेतु किए जा रहे प्रयास से बहुत से सांसद जुड़े हैं.' उन्होंने कहा, भारत और अमेरिका के बीच साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित खास संबंध हैं. साझेदारी बनाने का यह शानदार अवसर है. अमेरिकी प्रतिनिध सभा के सदस्यों के बीच बांटे जा रहे पत्र में कहा गया है, अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी बनाने का हमारे पास एक अवसर है. भारत विश्व के रणनीतिक रूप से महत्वूपर्ण एक क्षेत्र में तेजी से बढ़ती आर्थिक शक्ति है. नई दिल्ली क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

पत्र में कहा गया है, पिछले तीन दशकों में से प्रत्येक में किसी न किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया है और प्रधानमंत्री मोदी की आगामी यात्रा हमें उस परंपरा को कायम रखने देगी. इस पर 36 कांग्रेस सदस्यों के हस्ताक्षर हैं. मोदी के दौरे से पहले अन्य शीर्ष सांसदों ने भी भारत-अमेरिका संबंधों को 21वीं सदी की निर्णायक साझेदारी करार दिया है और कहा कि मजबूत भारत अमेरिका और विश्व दोनों के लिए अच्छी खबर है. हाउस डेमोक्रेटिक व्हिप, स्टेनी एच. होयेर ने बुधवार को यूएस कैपिटल में आयोजित भारत-अमेरिका संबंध गोलमेज बैठक में कहा, मजबूत भारत, अमेरिका और विश्व दोनों के लिए सकारात्मक है और यह व्यापक स्थिरता, सुरक्षा एवं समृद्धि के बल रूप में काम कर सकता है. होयेर ने कहा, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के साथ घनिष्ठता एवं साझेदारी से अमेरिका को काफी कुछ हासिल करना है.

Advertisement
Advertisement