अमेरिका के लुइसियाना (Louisiana) में भारतीय मूल की पांच साल की एक बच्ची की हत्या के आरोप में 35 साल के एक शख्स को दोषी ठहराया गया है. यह घटना 2021 की है.
20 मार्च 2021 को गोली पांच साल की माया पटेल की सिर में जा लगी थी. उस समय बच्ची शरेवोपोर्ट में अपने मोटल रूम में खेल रही थी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझते हुए उसकी मौत हो गई.
शरेवोपर्ट टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डिस्ट्रिक्ट जज ने बीते हफ्ते जोसेफ ली स्मिथ को पांच साल की बच्ची माया की हत्या का दोषी ठहराया. ट्रायल के दौरान पता चला कि शूटिंग के समय स्मिथ का मोटल के पार्किंग लॉट को लेकर एक शख्स के साथ विवाद हो गया था. उस समय माया का परिवार ग्राउंड फ्लोर पर रह रहा था.
इस बीच स्मिथ ने अपनी 9एमएम की हैंडगन से दूसरे शख्स पर गोली चला दी, जो चूककर माया के सिर में जा लगी. स्मिथ को हत्या के जुर्म में 40 साल की सजा सुनाई गई है.