scorecardresearch
 

फ्लोरिडा के नाइट क्लब के वो दहशत भरे मैसेज! 'लेडीज टॉयलेट और मैं'....आई लव यू... वह आ रहा है...

अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित एक गे नाइट क्‍लब में जब अंधाधुंध गोलियां बरस रहीं थी और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर दुबके बैठे थे, तब एक शख्‍स भगवान के साथ-साथ अपनी मां को याद कर रहा था. यह वो शख्‍स था, जो बौखलाए मतीन से बचना चाह रहा था. आइए जानें उस दहशत के पलों में उसने अपनी मां को क्‍या लिखकर भेजा....

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित एक गे नाइट क्‍लब में जब अंधाधुंध गोलियां बरस रहीं थी और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर दुबके बैठे थे, तब एक शख्‍स भगवान के साथ-साथ अपनी मां को याद कर रहा था. यह वो शख्‍स था, जो बौखलाए मतीन से बचना चाह रहा था. आइए जानें उस दहशत के पलों में उसने अपनी मां को क्‍या लिखकर भेजा....

1. फ्लोरिडा के ओरलैंडो में हुए हमले में गोलीबारी के दौरान क्लब में फंसे एक शख्स ने अपनी मां मीना जस्टिस को मैसेज कर मदद मांगी.

2. बताया जा रहा है कि उस शख्स ने अपनी मां को मैसेज किया कि वह बाथरूम में क्लब के अन्य लोगों के साथ आकर छुप गया है. उसने ये भी लिखा कि 'वह आ रहा है.'

3. मीना जस्टिस क्लब के बाहर आकर खड़ी हो गईं. उन्होंने अपने 30 वर्षीय बेटे को कॉन्टैक्ट करने की बहुत कोशिश की. जिसने उनसे मैसेज कर पुलिस को सूचित करने को कहा था.

Advertisement

पढ़िए: अमेरिका में 9/11 के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला

4. इससे पहले कि उसकी मां पूछ पाती कि कहीं उसको चोट तो नहीं आई. उसके बेटे का मैसेज आया जिसमें लिखा था 'मैं मरने वाला हूं.'

5. मीना जस्टिस को हमले के दौरान क्लब के बाहर खड़ा देखा गया. उन्होंने बताया कि उनके बेटे को लेडीज टॉयलेट में बंधक बनाया गया है.

गोलीबारी में 50 लोगों की हुई मौत
अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित एक गे नाइट क्‍लब में शनिवार अाधी रात के बाद एक हमलावर की अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है. ओरलैंडो के महापौर ने रविवार को इस बात की जानकारी दी और कहा कि हादसे में 53 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने हमलावर उमर मतीन को मार गिराया है, वहीं राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसे आतंक और नफरत भरी घटना करार दिया.

Advertisement
Advertisement