अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित एक गे नाइट क्लब में शनिवार अाधी रात के बाद एक हमलावर की अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है. ओरलैंडो के महापौर ने रविवार को इस बात की जानकारी दी और कहा कि हादसे में 53 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने हमलावर उमर मतीन को मार गिराया है, वहीं राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसे आतंक और नफरत भरी घटना करार दिया.
इन सब के बीच न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बर्बर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी ली है.
पल्स ओरलैंडो नाम के इस नाइट क्लब में अमेरिकी समयानुसार शनिवार रात दो बजे हथियारबंद हमलावर उमर मतीन घुस गया था और उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए थे, जिनमें से 50 की मौत हो चुकी है. ओरलैंडो पुलिस ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.
Islamic State claims responsibility for #Orlando nightclub shooting https://t.co/jaEt9sn0kV pic.twitter.com/DSUbGClFmY
— Reuters India (@ReutersIndia) June 12, 2016
'यह हमारी अखंडता पर हमला है'
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा, 'हम ओरलैंडो के लोगों के साथ हैं. हालांकि यह कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी, लेकिन यह आतंक और नफरत भरी घटना है. हालांकि आतंक और नफरत की ऐसी कोई भी घटना हमें बदल नहीं सकती. यह सिर्फ एक नाइट क्लब नहीं था. लोग यहां आते थे, एकजुटता दिखाने के लिए. वो डांस करते थे, गाना गाते थे, जीने के लिए आते थे. आज का दिन हमारे LGBT साथियों के लिए दिल तोड़ने वाला है. यह हमारी अखंडता पर मौलिक हमला है.'
ओबामा ने अपने बयान में कहा कि अमेरिका इस वारदात के खिलाफ एकजुट है. मामले की जांच तेजी से चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है.
Shocked at the shootout in Orlando, USA. My thoughts & prayers are with the bereaved families and the injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2016
The weapon Omar Mateen used in the #OrlandoShooting is one of the easiest assault rifles to own in the US. pic.twitter.com/rnOoemPgS2
— Shiv Aroor (@ShivAroor) June 12, 2016
दूसरी ओर, हमलावर मतीन की पहचान अमेरिकी नागरिक के तौर पर हुई है, जो पोर्ट सेंट लुइस इलाके का रहने वाला बताया जाता है. हालांकि, वारदात के पीछे की मंशा और कारणों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है. पुलिस ने यह भी कहा कि मरने वाले लोगों की सही तादाद का पता बाद में ही चल पाएगा. पुलिस ने इस घटना की जांच एफबीआई से कराने की बात कही है.
हमलावर को समलैंगिकता से थी परेशानी!
दूसरी ओर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में हमलावर के पिता मीर सिद्दकी के हवाले से कहा गया है कि मतीन लोगों के गे यानी समलैंगिक होने को परेशानी मानता था. उसे इस तरह के रिश्ते से घृणा थी और उसने इस बारे में अपने पिता से भी चर्चा की थी. उसके पिता ने बताया कि उमर मतीन यह मानता था कि समलैंगिकता एक समस्या है और इसको खत्म करने की जरूरत है. मतीन के पिता ने यह भी कहा कि इस हमले का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. मीर सिद्दीकी ने इस नरसंहार पर माफी मांगी है.
ट्रंप ने बताया संभावित आतंकवाद
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि वह अमेरिका में सबसे भीषण गोलीकांड से बेहद दुखी हैं. रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने घटना को 'संभावित आतंकवाद' करार दिया. वर्मोंट से सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने घटना को भयावह और अकल्पनीय करार देते हुए कहा कि घटना हथियार नियंत्रण कदमों की आवश्यकता को रेखांकित करती है. उप राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
Really bad shooting in Orlando. Police investigating possible terrorism. Many people dead and wounded.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 12, 2016
हमलावर के पास से असॉल्ट राइफल बरामद
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओरलैंडो पुलिस चीफ ने कहा, 'हमलावर ने नाइट क्लब में घुसकर कई लोगों को बंधक बना लिया था. बाद में सुरक्षा एजेंसियों के साथ हुई गोलीबारी में वह मारा गया. गोलीबारी से लेकर पुलिस मुठभेड़ में हमलावर के मारे जाने तक का पूरा घटनाक्रम करीब तीन घंटे का रहा. हमलावर के पास असॉल्ट टाइप राइफल, हैंडगन और कुछ अन्य हथियार थे.'
आतंकवादी घटना के पहलू से भी जांच
फ्लोरिडा के लॉ एन्फोर्समेंट विभाग के विशेष एजेंट प्रभारी डैनी बैंक्स ने कहा कि इस घटना की जांच आतंकवादी घटना के पहलू से की जा रही है. उन्होंने कहा, 'जांच की जा रही है कि यह आतंकवाद की स्थानीय घटना है या इससे अंतरराष्ट्रीय तार जुड़े हैं, और वह अकेला व्यक्ति था या नहीं.' हमलावर ने भी खुद के ISIS से होने का दावा किया था .
ऑरेंज काउंटी के शेरिफ जेरी डेमिंग्स ने कहा, 'जैसे मैं देख रहा हूं, यह घटना पक्के तौर पर घरेलू आतंकवादी गतिविधियों की श्रेणी में आती है.' पुलिस ने पहले ट्वीट किया था कि मौके पर पल्स ओरलैंडो में नियंत्रित धमाका हुआ है. मिना ने कहा कि हमलावर का ध्यान भटकाने के लिए प्रयुक्त उपकरणों के कारण वह धमाके की आवाज हुई थी.