अमेरिका ने यमन में अलकायदा के एक ट्रेनिंग कैंप पर हवाई हमला किया, जिसमें कई आतंकी गए हैं. पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने बताया कि आतंकियों का कैंप पहाड़ों के बीच में बना था, जिसमें करीब 70 आतंकवादी मौजूद थे.
आतंकी कैंप की लोकेशन के संबंध में कुक ने ज्यादा जानकारी नहीं दी. हालांकि यमन के सुरक्षा अधिकारियों और एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, मुकल्ला शहर में करीब 75 किलोमीटर के दायरे में स्थित सेना के पूर्व बेस पर अलकायदा आतंकियों ने कब्जा कर रखा था, जहां अमेरिकी सेना ने हवाई हमला किया.
अभी जारी है मरने वालों की गिनती
पीटर कुक ने कहा, 'हम ऑपरेशन के संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं. फिलहाल शुरुआती रिपोर्ट यही है कि दर्जनों अलकायदा आतंकी उस जगह से दूर हुए हैं.' हमले वाली जगह के पास मौजूद एक आदिवासी सदस्य ने बताया कि ब्रोम माफिया जिले में हुए हमले में करीब 40 लोग मारे गए हैं और कुछ घायल हुए हैं. अभी भी मरने वालों की गिनती की जा रही है.
अमेरिका को दे रहे थे धमकी
यमन के अधिकारियों ने बताया कि ये हमला अलकायदा आतंकियों के खिलाफ था. आतंकियों ने यमन सेना के एक बेस पर कब्जा कर लिया था और वहां से अमेरिका को धमकी दे रहे थे.'