scorecardresearch
 

अमेरिका ने शुरू की भारतीय प्रवासियों की डिपोर्टिंग, इंडिया के लिए रवाना हुआ मिलिट्री प्लेन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने इमिग्रेशन एजेंडे को पूरा करने के लिए सेना की मदद ले रहे हैं, जिसमें अमेरिकी-मैक्सिको सीमा पर अतिरिक्त सैनिक भेजना, प्रवासियों को देश से बाहर करने के लिए मिलिट्री एयरक्राफ्ट्स का उपयोग करना और उन्हें ठहराने के लिए सैन्य अड्डे खोलना शामिल है.

Advertisement
X
अमेरिका ने शुरू की भारतीय प्रवासियों की डिपोर्टिंग (तस्वीर: रॉयटर्स/फाइल)
अमेरिका ने शुरू की भारतीय प्रवासियों की डिपोर्टिंग (तस्वीर: रॉयटर्स/फाइल)

अमेरिका (USA) का एक मिलिट्री प्लेन प्रवासियों को भारत भेज रहा है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जानकारी अमेरिका के एक ऑफिसर ने दी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने इमिग्रेशन एजेंडे को पूरा करने के लिए सेना की मदद ले रहे हैं, जिसमें अमेरिकी-मैक्सिको सीमा पर अतिरिक्त सैनिक भेजना, प्रवासियों को देश से बाहर करने के लिए मिलिट्री एयरक्राफ्ट्स का उपयोग करना और उन्हें ठहराने के लिए सैन्य अड्डे खोलना शामिल है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि सी-17 विमान प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हो चुका है.

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े निर्वासन को अंजाम देने का वादा किया था और अमेरिकी इमिग्रेशन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) ने निर्वासन के लिए चिह्नित 1.5 मिलियन लोगों में से करीब 18,000 अनडॉक्यूमेंटेड भारतीय नागरिकों की प्रारंभिक सूची तैयार की है. 

पेंटागन ने एल पासो, टेक्सास और सैन डिएगो, कैलिफ़ोर्निया में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा पकड़े गए 5,000 से ज्यादा अप्रवासियों को देश से बाहर करने के लिए फ्लाइट्स भी देना शुरू कर दिया है. अब तक, मिलिट्री प्लेन्स ने प्रवासियों को ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरास तक पहुंचाया है. मिलिट्री फ्लाइट्स प्रवासियों को ले जाने का एक महंगा तरीका है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ़्ते ग्वाटेमाला के लिए एक मिलिट्री डिपोर्टिंग फ्लाइट की लागत प्रति प्रवासी कम से कम 4,675 डॉलर थी.

Advertisement

अमेरिका में जब पहली बार प्रवासियों के लिए बना कानून

मार्च 1790 में कांग्रेस ने पहला कानून पारित किया कि किसे अमेरिकी नागरिकता दी जानी चाहिए. 1790 का प्राकृतिककरण अधिनियम ने किसी भी 'अच्छे चरित्र' वाले स्वतंत्र श्वेत व्यक्ति को नागरिकता के लिए आवेदन करने की अनुमति दी, जो दो साल या उससे अधिक समय से संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रहे थे. नागरिकता के बिना, गैर-श्वेत निवासियों को बुनियादी संवैधानिक सुरक्षा से वंचित किया गया, जिसमें वोट देने, संपत्ति रखने या अदालत में गवाही देने का अधिकार शामिल था.

अगस्त 1790: पहली अमेरिकी जनगणना हुई. 3.9 मिलियन लोगों में अंग्रेज सबसे बड़े जातीय समूह निकलें, हालांकि पांच में से एक अमेरिकी अफ्रीकी मूल के थे.

 
Live TV

Advertisement
Advertisement