scorecardresearch
 

पेंटागन ने अमेरिका के 9 राज्यों व दक्ष‍िण कोरिया को भूल से भेजा सक्रिय एंथ्रेक्स

अमेरिका के बेहद सुरक्षित व सतर्क 'पेंटागन' ने भूल से जानलेवा एंथ्रेक्स के सैंपल को वहां के नौ राज्यों की प्राइवेट लैब में भेज दिया. दक्षिण कोरिया के एक वायुसेना केंद्र को ऐसा ही सैंपल भेजा गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अमेरिका के बेहद सुरक्षित व सतर्क 'पेंटागन' ने भूल से जानलेवा एंथ्रेक्स के सैंपल को वहां के नौ राज्यों की प्राइवेट लैब में भेज दिया. दक्षिण कोरिया के एक वायुसेना केंद्र को ऐसा ही सैंपल भेजा गया है.

Advertisement

रक्षा विभाग की प्रयोगशाला की इस गंभीर भूल की जांच शुरू कर दी गई है. पेंटागन के प्रवक्ता स्टीव वारेन ने बताया कि आम लोगों को इससे कोई खतरा नहीं है. साथ ही लैब के कर्मचारियों पर एंथ्रेक्स के संक्रमण का कोई मामला अब तक नहीं आया है.

रक्षा विभाग (DoT) नौ राज्यों में सक्रिय बेसिलस एंथ्रासिस या एंथ्रेक्स का नमूना भेजे जाने पर रोग नियंत्रण व रोकथाम केंद्र (CDCP) के साथ तालमेल कर जांच कर रहा है.

Advertisement
Advertisement