अमेरिका के बेहद सुरक्षित व सतर्क 'पेंटागन' ने भूल से जानलेवा एंथ्रेक्स के सैंपल को वहां के नौ राज्यों की प्राइवेट लैब में भेज दिया. दक्षिण कोरिया के एक वायुसेना केंद्र को ऐसा ही सैंपल भेजा गया है.
रक्षा विभाग की प्रयोगशाला की इस गंभीर भूल की जांच शुरू कर दी गई है. पेंटागन के प्रवक्ता स्टीव वारेन ने बताया कि आम लोगों को इससे कोई खतरा नहीं है. साथ ही लैब के कर्मचारियों पर एंथ्रेक्स के संक्रमण का कोई मामला अब तक नहीं आया है.
रक्षा विभाग (DoT) नौ राज्यों में सक्रिय बेसिलस एंथ्रासिस या एंथ्रेक्स का नमूना भेजे जाने पर रोग नियंत्रण व रोकथाम केंद्र (CDCP) के साथ तालमेल कर जांच कर रहा है.