scorecardresearch
 

जॉर्ज फ्लॉयड के बाद अमेरिका में अश्वेत पर पुलिस एक्शन का नया वीडियो, मचा बवाल

न्यू ऑर्लियांस के लुइसियाना में पुलिस अधिकारियों की बर्बरता का एक नया वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि पुलिस हिरासत में मरने से पहले पुलिस अधिकारी एक अश्वेत नागरिक को मार रहे हैं.

Advertisement
X
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में विरोध प्रदर्शन (@stillgray. Photo Credit)
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में विरोध प्रदर्शन (@stillgray. Photo Credit)

Advertisement

  • US में नस्लभेद के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन
  • पुलिस हिरासत में ही अश्वेत नागरिक ने तोड़ा दम
न्यू ऑर्लियंस के लुइसियाना में नया अनकवर्ड वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस अधिकारी एक अश्वेत नागरिक को बार-बार घूसा मारते दिखाई दे रहे हैं. हिरासत में लेने के बाद अश्वेत नागरिक की मौत हो गई थी.

न्यूज चैनल केएसएलए पर चले एक वीडियो के मुताबिक 5 अप्रैल को टॉमी डेल मैकग्लोथेन के साथ उत्तरी लुइसियाना शहर के श्रेवेपोर्ट में चार पुलिस अधिकारियों के बीच झड़प हुई. 6 अप्रैल को स्थानीय अस्पताल में मैकग्लोथेन की मृत्यु हो गई.

वीडियो सामने आने के बाद अब लुइसियाना में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग पुलिसकर्मियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

चाढ़े चार मिनट के वीडियो में पुलिस अधिकारी जमीन पर लेटे एक आदमी के साथ झड़प करते दिख रहे हैं. एक अधिकारी बार-बार मुक्का मार रहा है, वहीं एक अन्य शख्स डंडों से उसे मारने की कोशिश कर रहा है. एक जगह पुलिस आदमी को अपने पैरों पर झुका लेती है फिर वही शख्स उसे जमीन के पीछे हथकड़ी लगाकर धक्के देता नजर आ रहा है.

Advertisement

शख्स को मारने के बाद लोग उसे पुलिस गाड़ी तक ले जाते दिख रहे हैं, उसे गाड़ी में धक्का देते हैं. यह वीडियो तब सामने आया है जब अश्वेत नागरिकों के खिलाफ पुलिस उत्पीड़न पर अमेरिका में प्रदर्शन हो रहे हैं.

मां की कब्र के पास दफनाए गए जॉर्ज फ्लॉउड, 6 हजार लोगों ने दी अंतिम विदाई

गौरतलब है कि अश्वेत अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड को ह्यूस्टन में अंतिम विदाई दी गई है. फ्लॉयड की मौत ने एक बार फिर दुनियाभर में नस्लभेद के मुद्दे को गरम कर दिया. पूरी दुनिया में नस्लभेद के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं.

25 मई को गिरफ्तारी के दौरान एक अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई थी. जॉर्ज फ्लॉयड को ह्यूस्टन में आज अंतिम विदाई दी गई. 46 साल के फ्लॉयड को उनकी मां के पास वाले कब्र में दफनाया गया. उनकी मौत के बाद से ही अमेरिका के अलावा दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, इटली, ऑस्ट्रेलिया, जापान, डेनमार्क जैसे देशों में हजारों लोग विरोध जताने सड़कों पर उतरे थे.

अमेरिकी पुलिस और श्वेतों ने अश्वेतों के पांव धोकर दिया ये बड़ा संदेश

Advertisement
Advertisement