अमेरिकी नौसेना (US Navy) ने बताया कि एशिया (Asia) में पानी के भीतर संचालन के दौरान एक 'अज्ञात वस्तु' से टकराने के बाद उसकी परमाणु पनडुब्बी (US Nuclear Submarine) क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, यूएसएस कनेक्टिकट (USS Connecticut) में सवार किसी भी शख्स को जानलेवा चोट नहीं आई.
बता दें कि अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी के क्षतिग्रस्त होने की खबर साउथ चाइना सी (South China Sea) में टकराव और ताइवान-चीन (China-Taiwan) में युद्ध जैसे हालात के बीच आई है. अमेरिकी नौसेना ने एक बयान में कहा कि यूएसएस कनेक्टिकट, एक परमाणु-संचालित तेजी से हमला करने वाली पनडुब्बी है, जो भारत-प्रशांत क्षेत्र में पानी के अंदर एक 'वस्तु' से टकरा गई.
नौसेना के बयान में कहा गया कि इस हादसे में किसी को कोई जानलेवा चोट नहीं आई. लेकिन USNI News ने बताया कि लगभग एक दर्जन से अधिक नौसैनिक घायल हुए हैं. हादसे के दौरान अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी अंतरराष्ट्रीय जलसीमा में थी.
ये भी पढ़ें- Space पहुंचे रूसी एक्ट्रेस और डायरेक्टर, अंतरिक्ष में होगी करेंगे फिल्म की शूटिंग
अमेरिकी नौसेना ने कहा कि क्षति कितनी हुई और ये हादसा कैसे हुआ है, इसकी की जांच की जा रही है. हालांकि, बयान में ये साफ किया गया कि पनडुब्बी हादसे के बाद स्थिर हालत में है साथ ही उसके परमाणु संयंत्र को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
चीन से तनातनी के बीच आई ये खबर!
गौरतलब है कि चाइना ताइवान समेत दूसरे पड़ोसी देशों से साउथ चाइना सी में विवाद कर रहा है. उसकी दादागिरी पर लगाम लगाने के लिए अमेरिकी नौसेना अपने एयरक्राफ्ट कैरियर और परमाणु पनडुब्बियों को इस इलाके में भेज रही है. लेकिन इसी कड़ी में खबर आई कि अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी (America Nuclear Submarine) क्षतिग्रस्त हो गई.