scorecardresearch
 

महिला हिंसा से लड़ने में अमेरिका ने की मदद की पेशकश

दिल्ली में गैंगरेप की घटना के बाद अमेरिका चाहता है कि वह भारत की मदद करे. महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा से लड़ने के लिए अमेरिका ने भारत के सार्वजनिक एवं निजी संगठनों को मजबूत बनाने के लिए मदद की पेशकश की है.

Advertisement
X

दिल्ली में गैंगरेप की घटना के बाद अमेरिका चाहता है कि वह भारत की मदद करे. महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा से लड़ने के लिए अमेरिका ने भारत के सार्वजनिक एवं निजी संगठनों को मजबूत बनाने के लिए मदद की पेशकश की है.

Advertisement

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि अमेरिका ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा से लड़ने के लिए दुनियाभर में कड़ी मेहनत की है. जहां भी इस तरह की समस्या होगी, अमेरिका इसे अपनी विदेश नीति का हिस्सा बनाए रखेगा. नूलैंड ने कहा, 'हमारे पास ऐसे कई कार्यक्रम हैं, जिनसे हिंसा पीड़ित महिलाओं को मदद मिलती है. भारत में गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के समर्थन में सार्वजनिक शिक्षा ऐसा ही एक कार्यक्रम है.'

उन्होंने कहा, 'इस मामले की जांच से यदि यह सामने आता है कि भारत सरकार इन कार्यक्रमों को लेकर किसी तरह का परिवर्तन करना चाहती है या नए निर्देश जारी करना चाहती है तो हम इस बारे में उनसे बातचीत करना चाहेंगे.'

यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को भारत में हुए इस वारदात की जानकारी है, नूलैंड ने कहा, 'मुझे भरोसा है कि वह इस बारे में जानती हैं. इस मुद्दे को मीडिया में खूब जगह मिली है और यह एक बेहद संवेदनशील विषय है, जिसके बारे में वह सोचती रहती हैं.'

Advertisement
Advertisement