भारत ने कोरोना वायरस से लड़ाई में वैक्सीन बनाकर एक बड़ी सफलता हासिल कर ली है. भारत की दो वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की दुनियाभर में मांग है. एक तरफ अपने ही देश में 16 जनवरी से देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हो चुका है, दूसरी तरफ भारत दूसरे मुल्कों की भी मदद कर रहा है.
भारत ने ब्राजील को कोरोना की वैक्सीन भेजी है. इसके लिए ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो ने ट्विटर पर भारत का आभार जताया. ब्राजीली राष्ट्रपति ने हनुमान जी की संजीवनी बूटी ले जाते हुए एक तस्वीर भी ट्वीट की है. ब्राजील के राष्ट्रपति ने जहां वैक्सीन के लिए आभार जताया, वहीं अब अमेरिका ने भी भारत की तारीफ की है.
देखें: आजतक LIVE TV
अमेरिका के 'डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के दक्षिण और मध्य एशियाई देशों के विभाग ने भारत की ओर से अपने पड़ोसी मुल्कों की मदद किए जाने की जबरदस्त प्रशंसा की है. अपने ट्विटर हैंडल पर अमेरिका के इस विभाग ने लिखा है कि ''हम वैश्विक स्वास्थ्य में भारत की भूमिका की सराहना करते हैं, जो दक्षिण एशिया में COVID-19 वैक्सीन की लाखों डोज साझा कर रहा है. भारत द्वारा वैक्सीन के फ्री शिपमेंट मालदीव, भूटान, बांग्लादेश और नेपाल जैसे देशों में पहुंचने लगे हैं जो आगे और भी देशों में भेजे जाएंगे. भारत एक सच्चा दोस्त है जो अपने फार्मा का उपयोग वैश्विक समुदाय की मदद के लिए कर रहा है.''
We applaud India’s role in global health, sharing millions of doses of COVID-19 vaccine in South Asia. India's free shipments of vaccine began w/Maldives, Bhutan, Bangladesh & Nepal & will extend to others. India's a true friend using its pharma to help the global community.
— State_SCA (@State_SCA) January 22, 2021
गौरतलब है कि भारत, ब्राजील और मोरक्को को कोरोना की 20-20 लाख डोज भेज रहा है. इसके अलावा म्यांमार को भी 15 लाख डोज की खेप भेजी गई हैं. बताया ये भी जा रहा है कि सेशल्स को वैक्सीन की 50 हजार और मॉरिशस के लिए भी एक लाख डोज की खेप रवाना की जाएंगी.