scorecardresearch
 

बराक और मिशेल ओबामा के रिश्‍ते में खटास, अलग होंगी मिशेल!

लगता है अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्‍नी मिशेल ओबामा की जोड़ी के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. खबरों के मुताबिक इन दिनों ओबामा दम्‍पत्ति‍ के रिश्‍तों में खटास आ गई है.

Advertisement
X
मिशेल ओबामा
मिशेल ओबामा

लगता है अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्‍नी मिशेल ओबामा की जोड़ी के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. खबरों के मुताबिक इन दिनों ओबामा दम्‍पत्ति‍ के रिश्‍तों में खटास आ गई है.

Advertisement

आखिरी बार दोनों को एक साथ पूर्व अफ्रीकी राष्‍ट्रपति नेल्‍सन मंडेला के मेमोरियल पर देखा गया था. जहां पर बराक ओबामा डेनमार्क की प्रधानमंत्री हेली थॉर्निंग के साथ एक सेल्‍फी लेने के लिए पोज ले रहे थे और मिशेल इस बात से चिढ़ी हुई नजर आ रहीं थीं.

एक टेबलॉयड नेशनल इंक्‍वायरियर के अनुसार दोनों की शादी एक झगड़े में खत्‍म हो रही है, और यह मामला नेल्‍सन मंडेला के मेमोरियल से शुरू हुआ लगता है. खबर में तो यहां तक कहा गया है कि सीक्रेट सर्विस के बॉडीगार्ड बराक ओबामा की बेवफायी को छुपाने का काम कर रहे हैं.

हालांकि इंक्‍वायरियर ने दावा किया है कि बराक ओबामा जब तक अमेरिका के राष्‍ट्रपति हैं तब तक मिशेल उनके साथ बनी रहेंगी. राष्‍ट्रपति पद से हटने के बाद ओबामा हवाई लौट जाएंगे, जहां उनका पालन-पोषण हुआ था और मिशेल वॉशिंगटन में ही रह कर अपने बच्चों का लालन-पालन करेंगी.

Advertisement
Advertisement