अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद डोनाल्ड जॉन ट्रंप गुरुवार को वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे. ओबामा ने सत्ता के सुचारू ढंग से हस्तांतरण पर चर्चा करने के लिए व्हाइट हाउस में अपने उत्तराधिकारी ट्रंप का स्वागत किया.
इससे पहले ओबामा ने ट्रंप के सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिए वे सब साथ हैं. 70 वर्षीय ट्रंप गुरुवार को अपने निजी जेट विमान से न्यूयॉर्क से रवाना हुए और राष्ट्रीय राजधानी के ठीक बाहर रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर उतरे.
ट्रंप ने प्रोटोकॉल को नजरअंदाज किया और ओबामा के साथ अपनी पहली मुलाकात कवर करने के लिए संवाददाताओं को अपने साथ आने से मना कर दिया. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी मेलेनिया, प्रथम महिला मिशेल ओबामा से मिलीं. ट्रंप के साथ उप राष्ट्रपति निर्वाचित हुए माइक पेन्स भी मौजूद रहें.
ट्रंप और ओबामा की बैठक एक घंटे से ज्यादा समय तक चली. मीटिंग के बाद राष्ट्रपति ओबामा ने बताया कि उनकी डोनाल्ड ट्रंप से उम्दा बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि सभी के लिए अब साथ मिलकर काम करना जरूरी है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे भविष्य में ओबामा की सलाह से लाभान्वित होने की आशा करते हैं. उन्होंने कहा कि ओबामा ने कुछ कठिनाइयों का जिक्र जरूर किया, लेकिन साथ ही उन्होंने बहुत सी बेहतर चीजों की भी चर्चा की, जिन्हें हासिल किया जा चुका है.