आठ साल तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा ने आखिरी बार अपने देश को लोगों को संबोधित किया. अपनी फेयरवेल स्पीच में ओबमा ने कहा कि मिशेल और मुझे पिछले कुछ हफ्तों से शुभकामनाएं मिल रही हैं. आज मैं शुक्रिया कहना चाहता हूं. हर दिन मैंने आपसे सीखा. आप लोगों ने मुझे बेहतर राष्ट्रपति और इंसान बनाया. ओबामा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है. ओबामा जब स्पीच दे रहे थे, तब व्हाइट हाउस लगातार उनकी फोटोज ट्विटर पर पोस्ट कर रहा था. जहां हम उन्हीं में से कुछ चुनिंदा फोटोज लाए हैं.
ओबामा ने कहा कि मैंने सीखा है कि परिवर्तन तभी होता है जब आम आदमी की भागीदारी हो और मांग के लिए सभी एक साथ आते हों. लोकतंत्र के लिए एकजुटता की एक बुनियादी भावना की आवश्यकता होती है.
अपनी फेयरवेल स्पीच में ओबामा ने मिशेल के लिए कहा कि मिशेल, पिछले पच्चीस सालों से आप न केवल मेरी पत्नी और मेरे बच्चों की मां है, बल्कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त है.
ओबामा ने अपनी बेटियों मालिया और साशा से कहा कि अद्भुत हैं. भाषण के दौरान बराक ओबामा भावुक हो गए. यह देख उनकी बेटी और पत्नी मिशेल की आंखों में आंसू आ गए.
ओबामा ने वाइस प्रेसिडेंट जो बिडने के लिए कहा कि आप ही मेरी पहली पसंद थे. मैंने आपमें एक अच्छा वाइस प्रेसिडेंट नहीं, बल्कि भाई पाया.
ओबामा ने कहा कि अमेरिका के एक बेहतर और मजबूत बना है जबसे हमने शुरू किया है. पिछले आठ साल में एक भी आतंकी हमला नहीं हुआ.
ओबामा ने कहा कि आईएसआईएस खत्म होगा. अमेरिका के लिए जो भी खतरा पैदा करेगा, वो सुरक्षित नहीं रहेगा.
अपनी स्पीच में ओबामा ने कहा कि मैं मुस्लिम अमेरिकियों के खिलाफ भेदभाव को अस्वीकार करता हूं. मुसलमान भी उतने देशभक्त हैं, जितने हम.
ओबामा ने कहा कि हमें अमेरिका में रह रहे प्रवासियों के बच्चों पर निवेश करना होगा क्योंकि ये अश्वेत बच्चे आने वाले दिनों में हमारी वर्कफोर्स का हिस्सा बनेंगे.
ओबामा ने कहा कि मैंने ट्रंप से वादा किया था कि मेरा प्रशासन बेहद सुचारु तौर पर आपको सत्ता सौंपेगा. हां, हम कर सकते हैं. हां, हमने किया. इस लाइन से उन्होंने स्पीच खत्म की.