अमेरिका के निचले सदन यानी अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के घर में घुसकर बदमाशों ने उनके पति पर हथौड़े से हमला किया था. इस घटना को लेकर अमेरिका के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई नेताओं ने इस घटना की निंदा की है.
बाइडेन ने शुक्रवार को फिलाडेल्फिया में अपने भाषण के दौरान नैंसी पेलोसी के पति पर हुए हमले का जिक्र किया. उन्होंने कुछ रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि हमलावर नैंसी पेलोसी पर हमले के इरादे से उनके घर घुसा था और वह नैंसी कहां है, चिल्ला रहा था.
बाइडेन ने कहा, अब बहुत हो गया. हर शख्स को राजनीति में हिंसा के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की जरूरत है, फिर भले आपकी विचारधारा कुछ भी हो. बाइडेन ने कहा कि हमलावर नैंसी पेलोसी पर हमले के इरादे से आया था. वह नैंसी कहां हैं, ये चिल्लाते हुए घर में घुसा था.
उन्होंने कहा कि मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कह रहा हूं बल्कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है. ये घिनौना है. अमेरिका में इसके लिए कोई जगह नहीं. बाइडेन ने कहा कि बहुत हिंसा हो रही है, राजनीतिक हिंसा हो रही है. बहुत नफरत है. अब बहुत हो गया. हर शख्स को राजनीतिक हिंसा के खिलाफ खड़े होने की जरूरत है.
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी नैंसी पेलोसी के पति पर हमले की निंदा की है. बता दें कि अमेरिकी संसद के निचले सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर शुक्रवार को जानलेवा हमला हुआ था. हमलावर ने नैंसी के घर में घुसकर उनके पति पर हथौड़े से हमला किया था.
नैंसी पेलोसी के पति इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. नैंसी के पति 82 साल के पॉल पेलोसी फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका उपचार चल रहा है.