scorecardresearch
 

TV इंटरव्यू में फिसली ट्रंप की जुबान, कहा- इराक में गिराई 59 मिसाइलें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक टीवी इंटरव्यू के दौरान जुबान फिसल गई. दरअसल वह सीरिया में पिछले दिनों किए हमले की कहानी के बारे में बता रहे थे.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक टीवी इंटरव्यू के दौरान जुबान फिसल गई. दरअसल वह सीरिया में पिछले दिनों किए हमले की कहानी के बारे में बता रहे थे. इस दौरान उनके मुंह से सीरिया की जगह इराक निकल गया. हलांकि टीवी एंकर ने उन्हें तुरंत ठीक किया.

Advertisement

चीनी राष्ट्रपति के साथ थे ट्रंप

ट्रंप फॉक्स न्यूज को इंटरव्यू दे रहे थे. इसमें वह हेल्थ केयर से लेकर सीरिया के मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे. ये इंटरव्यू बुधवार सुबह ऑन एअर हुआ. फॉक्स शो की बिजनेस एंकर मारिया बारटीरोमो ने ट्रंप से सीरिया हमले के बारे में सवाल पूछ रही थी. ट्रंप ने बताया कि मैं उस वक्त फ्लोरिडा स्थित अपने रिसॉर्ट में चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के साथ था. हम दोनों उस वक्त अपना डिनर खत्म कर चुके थे और स्वीट डिश ले रहे थे. इसी दौरान 59 टॉमहॉक मिसाइल इराक की तरफ भेजने का आदेश दिया. मैंने इस बारे में चीनी राष्ट्रपति को भी दी थी. इस पर तुरंत एकंर ने ट्रंप को ठीक किया- इराक नहीं सीरिया की तरफ.

 


केमिकल हमले के बाद किया था मिसाइल अटैक


माना जा रहा है कि ट्रंप के दिमाग में उस वक्त इराक की लड़ाई चल रही थी. इससे वह ओबामा पर निशाना साध सके. बता दें कि अमेरिका ने पिछले दिनों सीरिया के केमिकल हमले के बाद मिसाइल से अटैक किया था. इस हमले में कई सीरियाई नागरिक मारे गए थे. व्हाइट हाउस इस हमले के लिए असद सरकार को दोषी ठहरा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement