अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कहे मुताबिक मीडिया संस्थानों के लिए 'फेक न्यूज अवॉर्ड' की घोषणा कर दी है. मीडिया पर ट्रंप का हमला नया नहीं है, वह अक्सर मीडिया को 'फेक न्यूज' की संज्ञा देते रहते हैं.
ट्रंप की 'फेक न्यूज अवॉर्ड' की लिस्ट में 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' पहले नंबर पर रहा है. ट्रंप अपने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार के समय से ही अपने खिलाफ खबरें दिखाने वाले मीडिया घरानों को 'फेक न्यूज' कहते हैं.
अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इन अनोखे पुरस्कारों की घोषणा की है. विजेताओं के नाम की सूची 'रिपब्लिकन नेशनल कमेटी' की वेबसाइट पर भी जारी की गई है. यह सूची जारी करने के कुछ देर बाद ही वेबसाइट क्रैश हो गई थी.
वेबसाइट पर कहा गया, 'वर्ष 2017 पूर्वाग्रह से प्रभावित, अनुचित समाचार कवरेज और यहां तक कि फर्जी समाचारों से भरा रहा. अध्ययनों में पाया गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में दिखाए गए 90 प्रतिशत समाचार नकारात्मक थे.'And the FAKE NEWS winners are...https://t.co/59G6x2f7fD
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 18, 2018
इसके बाद ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि कुछ 'बेहद भ्रष्ट और झूठे' समाचारों के बावजूद ऐसे कई पत्रकार हैं जिनका वह सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, 'और ऐसे कई अच्छे समाचार हैं जिन पर अमेरिकी लोग गौरवान्वित महसूस कर सकते हैं.'
इससे पहले, ट्रंप ने दो जनवरी को घोषणा की थी कि वह 'झूठी और खराब पत्रकारिता' करने वाले मीडिया समूहों को सम्मानित करेंगे.