scorecardresearch
 

'बाइडन ने उन्हें अकेला छोड़ दिया...', सुनीता की अंतरिक्ष से वापसी के लिए ट्रंप ने मस्क से मांगी मदद

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जून 2024 से अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए हैं. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने टेस्ला के CEO एलॉन मस्क को सुनीता विलियम्स की वापस की जिम्मेदारी सौंपी है. ट्रंप ने कहा कि बाइडेन ने उन्हें अंतरिक्ष में छोड़ दिया है. अब दोनों को मार्च में स्पेसएक्स के क्रू-10 अंतरिक्ष यान से वापस लौटना है.

Advertisement
X
सुनीता विलियम्स 8 महीने से अंतरिक्ष में फंसी हैं.
सुनीता विलियम्स 8 महीने से अंतरिक्ष में फंसी हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार सुर्खियों में हैं. अब उन्होंने अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलिम्यस और बुच विल्मोर की वापसी के लिए टेक दिग्गज एलॉन मस्क से मदद मांगी है और मस्क के स्पेसएक्स को काम सौंपा है. ट्रंप ने दोनों यात्रियों के अंतरिक्ष में फंसे रहने के लिए जो बाइडेन प्रशासन को दोषी ठहराया है.

Advertisement

इस संबंध में एलॉन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनसे मदद मांगी है और अंतरिक्ष में फंसीं यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जल्द वापसी के लिए दो बोइंग स्टारलाइनर की सुविधा देने के लिए कहा है.

सुनीता और बुच 8 महीने से अंतरिक्ष में फंसे हैं. 8 जून 2024 में वे दोनों बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में सवार अंतरिक्ष में गए थे और उसके बाद वो वापस नहीं लौट पाए. इसे 10 दिवसीय मिशन माना जा रहा था. लेकिन सिस्टम में खराबी आने के कारण दोनों की वापसी नहीं हो सकी.

'बाइडेन प्रशासन ने लंबे समय तक छोड़ दिया'

मस्क का कहना था कि यह भयानक है कि जो बाइडन के प्रशासन ने उन्हें (सुनीता और बुच) अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में इतने लंबे समय तक फंसा छोड़ दिया.

Advertisement

मस्क ने आगे कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पेसएक्स से इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में फंसे दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को जल्द से जल्द घर लाने के लिए कहा है. हम ऐसा करेंगे.'

'उम्मीद है, सभी सुरक्षित होंगे'

इससे पहले ट्रंप ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट किया और कहा, मैंने मस्क से उन दो बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों को लाने के लिए कहा है, जिन्हें बाइडेन प्रशासन ने अंतरिक्ष में अपने हाल पर छोड़ दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, वे (दोनों) कई महीनों से अंतरिक्ष स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं. एलॉन जल्द ही अपने मिशन पर होंगे. उम्मीद है, सभी सुरक्षित होंगे. शुभकामनाएं एलॉन.

दरअसल, थ्रस्टर की खराबी और हीलियम लीक की वजह से नासा को प्लान बदलना पड़ा और आखिरकार 7 सितंबर को स्टारलाइनर कैप्सूल को वापस लाने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे दोनों अंतरिक्ष यात्री स्टेशन पर ही रह गए.

उसके बाद सितंबर में स्पेसएक्स का चार सीटों वाला क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान लॉन्च किया गया. इसमें सिर्फ दो अंतरिक्ष यात्री भेजे गए और दो सीटें विलियम्स और विल्मोर के लिए खाली रखी गईं.  लेकिन, क्रू-9 कैप्सूल तब तक वापस नहीं लौट सकता है, जब तक कि क्रू-10 को अंतरिक्ष में लॉन्च ना किया जाए. अंतरिक्ष यात्रियों को फरवरी के अंत में लौटना था.

Advertisement

अब अगर विलियम्स और विल्मोर की वापसी मार्च के अंत में होती है तो दोनों यात्री अंतरिक्ष में लगभग 300 दिन बिता चुके होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement