scorecardresearch
 

ट्रंप की लताड़- आंखों में धूल झोंकता रहा है PAK, अब नहीं मिलेगी मदद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर पाकिस्तान ने सिर्फ अमेरिका को अब तक मूर्ख बनाया है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका पिछले 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर से ज्यादा की सहायता दे चुका है, लेकिन उसने हमें झूठ और छल-कपट के अलावा कुछ नहीं दिया.

Advertisement
X
पाकिस्तानी पीएम अब्बासी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
पाकिस्तानी पीएम अब्बासी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

Advertisement

नए साल के आगाज के साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान पर करारा हमला बोला है. साथ ही पाकिस्तान को तगड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है. वहीं, इससे पाकिस्तान में खलबली मच गई. ट्रंप के बयान से तिलमिलाए पाकिस्तान ने भी करारा जवाब देने की बात कही है.

आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर पाकिस्तान ने हमेशा से अमेरिका समेत दुनिया भर को गुमराह का किया है, लेकिन अब उसकी इस चालबाजी को सभी समझ चुके हैं. यही वजह है कि नए साल के शुरू होती ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है.

ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर पाकिस्तान ने सिर्फ अमेरिका को अब तक मूर्ख बनाया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका पिछले 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर से ज्यादा की सहायता दे चुका है, लेकिन उसने हमें झूठ और छल-कपट के अलावा कुछ नहीं दिया. पाकिस्तान हमारे नेताओं को मूर्ख समझता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अभी तक अमेरिका पाकिस्तान की नापाक चाल को समझ नहीं पा रहा था, लेकिन अब सब साफ हो गया है. अमेरिका पाकिस्तान के आतंकवाद प्रेम को पूरी तरह समझ चुका है.

डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद को लेकर अमेरिकियों को साफ संदेश देते हुए कहा, ''पाकिस्तान ने हमारे नेताओं को अब तक मूर्ख समझा. 15 वर्षों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की अमेरिकी मदद दी गई, जो एक तरह से बेकार गई, क्योंकि पाकिस्तान ने आतंकवाद पर कभी लगाम ही नहीं लगाया.''

वहीं, इस बयान से तिलमिलाए पाकिस्तान ने अमेरिका को जवाब देने की बात कही है. ट्रंप के बयान के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी से मुलाकात की. ख्वाजा आसिफ ने ट्वीट किया, ''हम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट का जल्द जवाब देंगे. इंशाल्लाह दुनिया को हकीकत का पता चल जाएगा.....तथ्य और काल्पनिक कहानी में अंतर होता है.''

पाकिस्तान की आतंक नीति को लेकर डोनाल्ड ट्रंप इतने चिढ़े हुए हैं कि उन्होंने आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान को दी जा रही मदद को मूर्खता बताया और भविष्य में इसको बंद करने की बात कही.

ट्रंप के इस रुख ने आने वाले दिनों में पाकिस्तान की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. पाकिस्तान को अमेरिका से मिलने वाली मदद भी बंद हो जाएगी. वह इस मदद से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा था. इसे पाकिस्तान के लिए नए साल का पहला झटका माना जा रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement