अमेरिका और चीन के बीच लंब समय के बाद ट्रेड वॉर समाप्त होने जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रति शी जिनपिंग ने दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर को खत्म करने का फैसला लिया है. जापान के ओसाका में जी 20 समिट से इतर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, 'चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात शानदार रही. इस मुलाकात को लेकर जितनी उम्मीद थी, यह उससे भी अच्छी रही. मैं पहले के टैरिफ को नहीं बढ़ाने पर सहमत हुआ हूं. हम समाझौता के लिए बातचीत लगातार जारी रखेंगे.'
ट्रंप ने ट्वीट किया, 'चीन भी इसके लिए राजी हुआ है कि वह समझौता वार्ता के दौरान हमारे किसानों से ज्यादा से ज्यादा एग्रीकल्चर प्रोडक्ट खरीदेगा. मैंने अपनी हाईटेक कंपनियों और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की अपील पर चीनी दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी हुवाई को अमेरिकी कंपनियों से प्रोडक्ट खरीदने की इजाजत दे दी है. ये प्रोडक्ट ऐसे हों, जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई असर ना डालें. इससे भी अहम यह है कि हमने समझौता के लिए रास्ता खोल दिया है.'
I had a great meeting with President Xi of China yesterday, far better than expected. I agreed not to increase the already existing Tariffs that we charge China while we continue to negotiate. China has agreed that, during the negotiation, they will begin purchasing large.....
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 29, 2019
....amounts of agricultural product from our great Farmers. At the request of our High Tech companies, and President Xi, I agreed to allow Chinese company Huawei to buy product from them which will not impact our National Security. Importantly, we have opened up negotiations...
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 29, 2019
आपको बता दें कि ट्रंप ने 15 मई को हुवाई को राष्ट्रीय सुरक्षा आदेश के जरिए काली सूची में डाल दी थी. इस अमेरिकी प्रतिबंध के कारण हुवाई को दो साल में तकरीबन 30 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. इसके अलावा जापान के ओसाका शहर में डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग ने चीन-अमेरिका संबंध के विकास से जुड़े मूल मुद्दों और समान रुचि वाले अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर वार्ता हुई. इस दौरान दोनों नेता अगले चरण में द्विपक्षीय संबंध के विकास और समन्वय, सहयोग और स्थिर चीन-अमेरिका संबंध को आगे बढ़ाने पर राजी हुए.
इस दौरान शी जिनपिंग ने कहा, 'चीन-अमेरिका के रिश्ते विश्व में सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों में से एक हैं. दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध की स्थापना के बाद पिछले 40 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति और चीन-अमेरिका संबंध में बड़ा परिवर्तन आया है. हालांकि हमारे बुनियादी तथ्य में कोई बदलाव नहीं हुआ.'
उन्होंने कहा, 'चीन और अमेरिका के बीच कुछ मतभेद हैं, लेकिन द्विपक्षीय हित बहुत मिले-जुले हैं और सहयोग का दायरा व्यापक है. लिहाजा दोनों देशों को मुठभेड़ और संघर्ष के जाल में नहीं फंसना चाहिए. दोनों को एक-दूसरे को आगे बढ़ाना चाहिए और समान विकास करना चाहिए. हमें सही दिशा को पकड़ना चाहिए, ताकि समन्वय, सहयोग और चीन-अमेरिका संबंध को आगे बढ़ाया जा सके.'
शी जिनपिंग ने क्या कहा
आर्थिक व्यापारिक मुद्दे को लेकर शी जिनपिंग ने कहा, 'चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक व्यापारिक सहयोग का मूल आपसी हित है. दोनों के बीच बहुत मिलाजुला हित मौजूद हैं. विश्व में दो बड़े आर्थिक समुदाय होने के नाते चीन और अमेरिका के बीच मौजूद मतभेद के समाधान वार्ता और विचार-विमर्श के माध्यम से किया जाना चाहिए, ताकि दोनों को स्वीकृत विकल्प मिल सकें. हमको उम्मीद है कि अमेरिका चीनी उद्यमों और अमेरिका में अध्ययन करने वाले चीनी विद्यार्थियों के साथ निष्पक्ष व्यवहार करेगा, ताकि दोनों देशों के उद्यमों के बीच आर्थिक व्यापारिक निवेश का सामान्य सहयोग और जनता के बीच सामान्य आदान-प्रदान की गारंटी दी जा सके.'
इस मौके पर ट्रंप भी कहा, 'मुझे साल 2017 की चीन यात्रा अब भी याद है. इस यात्रा के दौरान मैंने चीन की अद्भुत सभ्यता और चीन की शानदार उपलब्धियों को देखा था. चीन के प्रति मेरा कोई शत्रुतापूर्ण इरादा नहीं है. मुझे उम्मीद है कि द्विपक्षीय संबंध बेहतर होंगे. मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बेहतर रिश्ते कायम रखने को अहम समझता हूं और चीन के साथ सहयोग को मजबूत करना चाहता हूं.'
ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका चीन के साथ दोनों देशों के शीर्ष नेताओं द्वारा निश्चित सिद्धांत के मुताबिक काम करने की कोशिश करेगा. साथ ही सहयोग और स्थिर चीन-अमेरिका संबंध को आगे बढ़ाएगा. इस मुलाकात के जरिए अमेरिका-चीन संबंध को जबरदस्त रूप से आगे बढ़ाया जाएगा.'
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!