scorecardresearch
 

सीरिया पर हमले के बाद ट्रंप का ट्वीट- मिशन पूरा, सोशल मीडिया पर खूब उड़ रहा है मजाक!

सीरिया पर हमले के बाद ट्रंप ने ट्वीट किया, "बीती रात सीरिया पर सटीक हमले किए गए. फ्रांस और ब्रिटेन का उनकी बुद्धिमत्ता और उनकी शानदार सेना की शक्ति के लिए शुक्रिया. इससे बेहतर नतीजे नहीं हो सकते थे. मिशन पूरा हुआ."

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया पर मिसाइल हमला करने के बाद खुशी का इजहार करने के चक्कर में कुछ ऐसा कर दिया, जिससे वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. ट्विटर पर उनकी आलोचना की जा रही है और मखौल उड़ाया जा रहा है. साथ ही उनके ट्वीट पर सवाल दागे जा रहे हैं. कहा जा रहा कि ट्रंप ने इतिहास से कोई सीख नहीं ली.

दरअसल, सीरिया पर हमले के बाद ट्रंप ने ट्वीट किया, "बीती रात सीरिया पर सटीक हमले किए गए. फ्रांस और ब्रिटेन का उनकी बुद्धिमत्ता और उनकी शानदार सेना की शक्ति के लिए शुक्रिया. इससे बेहतर नतीजे नहीं हो सकते थे. मिशन पूरा हुआ."

ट्रंप के ''मिशन पूरा हुआ'' ट्वीट ने साल 2003 में इराक पर हमले के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की उस घोषणा की याद दिला दी, जिसमें उन्होंने मिशन पूरा होने का ऐलान करके गलती की थी. हालांकि बाद में उनको अपनी गलती का एहसास हुआ था और उन्होंने मीडिया के सामने अपनी यह गलती भी मानी थी. इराक युद्ध लंबा खींचने पर बुश ने कहा था कि उन्होंने गलत जानकारी दी थी.

Advertisement

ट्रंप की इस घोषणा के बाद से हैरानी जताई जा रही है कि आखिर सीरिया में अमेरिका का मिशन इतनी जल्दी खत्म कैसे हो गया? सवाल यह भी उठने लगे कि क्या सीरिया को लेकर अमेरिका ने अपनी रणनीति बदली? इससे पहले ट्रंप ने घोषणा की थी कि सीरिया में खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) का खात्मा करने के बाद अमेरिका सेना सीरिया से रवाना हो जाएगी यानी अमेरिका का मिशन पूरा हो जाएगा, लेकिन ट्रंप ने सीरियाई केमिकल ठिकानों पर मिसाइल दागकर खुद की पीठ थपथपाते हुए मिशन खत्म होने का ऐलान कर दिया.

ट्रंप ने जैसे ही ट्वीट किया कि मिशन पूरा हुआ, तो सोशल मीडिया लोग सवाल उठाने लगे कि आखिर कौन सा मिशन पूरा हुआ? क्या अमेरिकी सेना सीरिया से वापस लौट रही है. अमेरिका के हवाई से सीनेटर ब्रियान शाट्ज ने कहा कि उनको नहीं लगता कि वो ट्रंप के ट्वीट से भौचक्के हो सकते हैं, लेकिन सीरिया में मिशन पूरा होने के ऐलान से हैरान हैं. इसकी दो बार जांच करनी होगी कि यह झूठ तो नहीं है.

बुश के राष्ट्रपति रहने के दौरान व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी रहे अरी फ्लेस्चर ने कहा कि वो ट्वीट से मिशन पूरा हुआ शब्दों को हटाने सिफारिश करते हैं. उन्होंने जॉर्ज बुश द्वारा इराक पर हमला करने के बाद मिशन पूरा करने की घोषणा कर दी थी, लेकिन युद्ध लंबा खिंचा था. कैलिफोर्निया के 49वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट के डेमोक्रेट प्रत्याशी माइक लेविन ने भी ट्रंप की इस घोषणा की आलोचना की है. इसके अलावा ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क चेड्डर के एडिटर इन चीफ ने भी 'मिशन पूरा हुआ' पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

व्हाइट हाउस को देनी पड़ी सफाई

मिशन पूरा हुआ बयान को लेकर विवाद बढ़ने पर व्हाइट हाउस को सफाई देनी पड़ी. ट्रंप के इस बयान पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने सफाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपति का 'मिशन पूरा हुआ' से मतलब सीरिया के तीन केमिकल हथियार ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट करने का मिशन पूरा हुआ है.

Advertisement
Advertisement